Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Friday, 18 April 2025
webdunia

सुशांत सिंह राजपूत केस की सच्चाई से CBI ने उठाया पर्दा

Advertiesment
हमें फॉलो करें Sushant Singh Rajput case

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मुंबई , मंगलवार, 8 अप्रैल 2025 (23:04 IST)
Sushant Singh Rajput case: मुंबई की एक अदालत ने मंगलवार को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा दाखिल क्लोजर रिपोर्ट की सुनवाई एक विशेष अदालत में स्थानांतरित करने को लेकर आवेदन की अनुमति दे दी। केंद्रीय जांच एजेंसी ने पिछले महीने बांद्रा मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत के समक्ष मौत के मामले में अपनी क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की थी। 34 वर्षीय अभिनेता को 14 जून, 2020 को मुंबई के बांद्रा इलाके में उनके अपार्टमेंट में फांसी पर लटका पाया गया था।
 
जहर देने और गला घोंटने' के दावों को खारिज कर दिया : सीबीआई ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के फोरेंसिक विशेषज्ञों ने जांच एजेंसी को दी गई 'मेडिको लीगल' राय में मामले में 'जहर देने और गला घोंटने' के दावों को खारिज कर दिया था। मंगलवार को, एजेंसी ने मजिस्ट्रेट के सी राजपूत को सूचित किया कि वह मामले की सुनवाई एस्प्लेनेड मजिस्ट्रेट की अदालत जिसे सीबीआई मामलों की सुनवाई के लिए नामित किया गया है, में स्थानांतरित करने के लिए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष एक आवेदन पेश करेगी।
 
मजिस्ट्रेट राजपूत ने इसकी अनुमति दे दी। केंद्रीय एजेंसी ने बिहार पुलिस से जांच अपने हाथ में ले ली थी जिसने अभिनेता के पिता के के सिंह द्वारा पटना में दर्ज कराई गई शिकायत पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

TMC MPs Clash : रोती नजर आईं महुआ मोइत्रा, गुस्से में ममता बनर्जी, TMC सांसदों की लड़ाई की पूरी कहानी