Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नागपुर में कब्रिस्तान के चौकीदार की गला रेतकर हत्या

सित्जोफ्रेनिया से पीड़ित व्यक्ति गिरफ्तार

Advertiesment
हमें फॉलो करें नागपुर में कब्रिस्तान के चौकीदार की गला रेतकर हत्या

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, सोमवार, 30 दिसंबर 2024 (12:07 IST)
Nagpur Nedws: महाराष्ट्र के नागपुर शहर में सित्जोफ्रेनिया से पीड़ित एक व्यक्ति ने कब्रिस्तान के 67 वर्षीय चौकीदार (watchman) की कथित तौर पर गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना रविवार दोपहर जरीपटका पुलिस थाना क्षेत्र के मेकोसाबाग इलाके में हुई जिसके बाद 39 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

उसने बताया कि हत्या के पीछे का मकसद अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने बताया कि मृतक आरोपी के पिता का करीबी दोस्त था। जरीपटका पुलिस थाने के एक अधिकारी ने एक प्रत्यक्षदर्शी के हवाले से बताया कि आरोपी की पहचान अनोन मिथिला प्यारेजी के रूप में हुई है, जो मोटरसाइकल से कब्रिस्तान पहुंचा था। उसने रमेश लक्ष्मणराव शिंदे से बात की और फिर कुछ ही मिनटों में धारदार हथियार से उसका गला रेत दिया जिसके बाद वह जमीन पर गिर गया।ALSO READ: पेरिया दोहरा हत्याकांड मामले में पूर्व विधायक सहित 14 लोगों को सजा
 
अधिकारी ने बताया कि कुछ स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया तथा उसकी पिटाई की और बाद में उसे जरीपटका पुलिस के हवाले कर दिया गया। उन्होंने बताया कि रमेश लक्ष्मणराव शिंदे का बुरी तरह से खून बह रहा था जिसके बाद उसे मेयो अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।ALSO READ: बच्ची से बलात्कार-हत्या का मामला : बार एसोसिएशन ने वकीलों से कहा- आरोपी दंपति की पैरवी न करें
 
अधिकारी ने बताया कि जरीपटका पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपी सित्जोफ्रेनिया नामक बीमारी से पीड़ित है और वह असंगत बयान दे रहा है। अधिकारी ने बताया कि पुलिस मामले और हत्या के कारणों की जांच कर रही है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

प्रियंका गांधी का सरकार पर हमला, लाठी चार्ज अमानवीय, ये भाजपा का युवाओं पर डबल अत्याचार है