Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

महाराष्ट्र के मंत्री कोकाटे को 30 साल पुराने मामले में 2 साल की सजा

Advertiesment
हमें फॉलो करें महाराष्ट्र के मंत्री कोकाटे को 30 साल पुराने मामले में 2 साल की सजा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नासिक , गुरुवार, 20 फ़रवरी 2025 (17:04 IST)
Maharashtra News : महाराष्ट्र की एक अदालत ने सरकारी कोटे के तहत फ्लैट पाने के लिए धोखाधड़ी और फर्जी दस्तावेज जमा करने के 30 वर्ष पुराने मामले में राज्य के कृषि मंत्री एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता माणिकराव कोकाटे को बृहस्पतिवार को 2 वर्ष की जेल और 50000 रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई। पूर्व मंत्री दिवंगत टीएस दिघोले की शिकायत पर 1995 में दर्ज इस मामले में अदालत ने माणिकराव के भाई सुनील कोकाटे को भी दोषी करार दिया। जबकि प्राथमिकी में नामजद 2 अन्य आरोपियों को बरी कर दिया।
 
कोकाटे बंधुओं ने यह दावा करते हुए मुख्यमंत्री के 10 फीसदी विवेकाधीन कोटे के तहत नासिक के येओलकर माला में कॉलेज रोड पर दो फ्लैट हासिल किए थे कि उनके पास आवास नहीं है और वे निम्न आय वर्ग (एलआईजी) से आते हैं।
ALSO READ: महाराष्ट्र में 2024 में 38 हजार करोड़ की धोखाधड़ी, 2.19 लाख मामले आए सामने
दिघोले ने अनियमितताओं को लेकर पुलिस से शिकायत की थी, जिसके बाद सरकारवाड़ा थाने में कोकाटे बंधुओं और दो अन्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीएस) की विभन्न धाराओं के तहत धोखाधड़ी, जालसाजी और अन्य अपराधों का मामला दर्ज किया गया था।
बृहस्पतिवार को नासिक जिला एवं सत्र न्यायालय ने मामले में दोनों भाइयों को दोषी ठहराया, जबकि प्राथमिकी में नामजद दो अन्य आरोपियों को बरी कर दिया। अदालत परिसर में मौजूद माणिकराव ने कहा, मुझे इस मामले में जमानत मिल गई है और मैं फैसले के खिलाफ अपील दायर करूंगा। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Share Bazaar में गिरावट जारी, Sensex 203 अंक लुढ़का, Nifty भी टूटा