Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

महाकुंभ नहीं जाकर राहुल गांधी और उद्धव ठाकरे ने क्या गलती की, मोदी के मंत्री ने बताया

Advertiesment
हमें फॉलो करें rahul uddhav

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 26 फ़रवरी 2025 (15:46 IST)
Mahakumbh news in hindi : केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने बुधवार को आरोप लगाया कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और शिवसेना यूबीटी के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने महाकुंभ में न जाकर हिंदुत्व का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि हिंदू मतदाताओं को उनका बहिष्कार करना चाहिए।
 
महाराष्ट्र के प्रमुख दलित नेता और भाजपा के सहयोगी अठावले ने कहा कि ठाकरे हिंदुत्व के बारे में बात करते हैं, लेकिन उन्होंने प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में भाग नहीं लिया।
 
उन्होंने कहा कि ठाकरे और गांधी परिवार ने महाकुंभ में भाग न लेकर हिंदुत्व का अपमान किया है। हिंदू होना और महाकुंभ में शामिल न होना हिंदुओं का अपमान है और हिंदुओं को उनका बहिष्कार करना चाहिए।
 
केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री ने कहा, लोगों की भावनाओं को देखते हुए उन्हें महाकुंभ में हिस्सा लेना चाहिए था। वे हमेशा हिंदू वोट चाहते हैं, इसके बावजूद वे महाकुंभ में शामिल नहीं हुए। मुझे लगता है कि हिंदू मतदाताओं को उनका बहिष्कार करना चाहिए।
 
उन्होंने पिछले साल नवंबर में हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का उल्लेख करते हुए कहा कि हिंदू मतदाताओं ने हाल ही में हुए चुनावों में इन नेताओं को सबक सिखाया है।
edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पंजाब के मंत्री ने CBSE परीक्षा के विषयों से पंजाबी को हटाने का किया दावा, बोर्ड ने दी सफाई