Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सुप्रिया सुले ने उठाई मांग, परिसीमन हो लेकिन निष्पक्ष तरीके से

Advertiesment
हमें फॉलो करें Supriya Sule

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शनिवार, 22 मार्च 2025 (16:20 IST)
मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) की नेता सुप्रिया सुले (Supriya Sule) ने शनिवार को कहा कि संसदीय क्षेत्रों का परिसीमन किया जाना चाहिए, लेकिन निष्पक्ष तरीके से। राकांपा (एसपी) विपक्षी गठबंधन इंडिया में तमिलनाडु की सत्तारूढ़ पार्टी द्रमुक की सहयोगी है। द्रमुक ने शनिवार को परिसीमन पर राज्यों की अपनी पहली बैठक आयोजित की।ALSO READ: परिसीमन के बाद कितनी घटेगी तमिलनाडु की लोकसभा सीट? अमित शाह ने बताया सच
 
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने कहा कि यह एक बैठक से कहीं अधिक है जिसने एक ऐसे आंदोलन की शुरुआत की है जो निष्पक्ष तरह से परिसीमन करने के लिए देश के भविष्य को आकार देगा। परिसीमन नवीनतम जनसंख्या के आधार पर निर्वाचन क्षेत्रों की सीमाओं को फिर से तय करने की प्रक्रिया है। सुले ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि दक्षिणी राज्यों ने जनसंख्या प्रबंधन और सामाजिक क्षेत्र में असाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन किया है।ALSO READ: परिसीमन विरोधी नारे लिखी टी शर्ट पहनकर संसद पहुंचे DMK सांसद, भारी हंगामे के बाद कार्यवाही स्थगित
 
उन्होंने कहा कि परिसीमन पर कोई स्पष्टता नहीं है और हम चिंतित हैं। परिसीमन किया जाना चाहिए, लेकिन निष्पक्ष तरीके से। बारामती से लोकसभा सदस्य सुले से जब द्रमुक द्वारा आयोजित संयुक्त बैठक पर उनकी पार्टी के रुख के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हम द्रमुक के संपर्क में हैं। वे आज केवल दक्षिणी राज्यों की बैठक कर रहे हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नागपुर में हुई हिंसा में घायल हुए व्यक्ति की अस्पताल में मौत