Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

महात्मा गांधी 150वीं जयंती : एक खत, बापू के नाम

Advertiesment
हमें फॉलो करें महात्मा गांधी 150वीं जयंती : एक खत, बापू के नाम
webdunia

ऋतुपर्ण दवे

प्रिय बापू, 
 
'इंडिया दैट इज भारत' से मेरा राम-राम। आज फिर 2 अक्टूबर है। हर बरस आता है। बापू अपुन के दिमाग में एक बात बहुत तेजी से घूम रही है कि आज अगर तू होता तो पूरे 150 बरस का होता। कैसा दिखता, कैसे चलता, क्या खाता खैर बापू ये कल्पना की बात हुई। असल में बापू तेरा भारत यानी मेरा भी बहुत बदल गया है।

सुन बापू अपुन को आज समझ में आया कि तू बकरी का दूध क्यों पीता था, गाय का दूध क्यों छोड़ना पड़ा। लेकिन बापू मेरी समझ पर हंसना नहीं तू कैसे जानता था कि गौ माता पन्नी, कागज भी खाने को मजबूर हो जाएगी। शायद इसीलिए तूने बकरी को पसंद किया। मैने खूब कोशिश की उसे भी पन्नी, कागज और अंट, शंट खिलाऊं पर बापू सच्ची बोल रहा हूं कि वो तेरी असली पुजारी निकली सिवाय पत्ती के कुछ नहीं खाती। 
 
बापू पूरे देश में स्वच्छता की मुहिम चल रही है और नई खबर बता दूं, आज तेरे जन्मदिन को हम सिंगल यूज प्लास्टिक को अलविदा कहने की कसम खाकर मना रहे हैं। तुझे तो पता भी नहीं होगा कि ये क्या चीज है। तेरे जमाने में तो झोला चलता था बापू खूब नाम कमाया था गांधी झोले ने, अपुन भी बच्चा था तब ये झोला टांगकर घूमने में अच्छा लगता था। लेकिन बापू तरक्की जो कर ली तो पन्नी-वन्नी आ गई। अपुन को भी झोला भारी लगने लगा। अब तो गांधी झोला कहीं भी नहीं दिखता।
 
खैर बापू तेरे भारत ने खूब तरक्की कर ली है। गंदगी से तौबा कर ली है। अरे बापू दिल्ली, मुंबई (तेरे जमाने की बंबई) को तो छोड़ पूरे मुल्क के बड़े-छोटे शहर, कस्बे, गांव, गंवई तक में खूब डस्ट बीन लग गईं वो भी एक नहीं दो-दो। सच्ची कभी तू सरप्राइज विजिट करके चुपचाप देखना। एक सूखे दूसरी गीले कचरे की। लेकिन बापू कसम राम की सच बोलता हूं। डस्टबीन में कचरा दिखता नहीं सिवाय सड़को और फुटपाथ के। अरे हां बापू एक बात जो तुझे बतानी थी पूरे मुलुक में करोड़ों शौचालय गरीब, गुरबा के घरों में बन गए हैं। कोई गांव नहीं छूटा बापू जहां घर-घर शौचालय नहीं हो लेकिन पानी की कैसी किल्लत रहती तू तो जानता है। पर बापू अबकी बार 19 नवंबर को विश्व शौचालय दिवस पर तेरा भारत दुनिया में खुले में शौच से मुक्ति की बाजी भी मार सकता है।
 
सच्ची बापू अपुन भी तेरे सरीखे झूठ नहीं बोलता। लेकिन अब तो सच बोलने से डर भी लगता है कि कहीं किसी ने सुन लिया तो फालतू का पंगा हो जाएगा। किसी से कहियो मत करोड़ों शौचालय भले ही हों गांव की भोली-भाली जनता को अभी भी जंगल, मैदान और खेत की ओट पसंद है। एक बात और बताऊं बापू, गांव की छोड़ वो दिल्ली जहां तूने आखिरी सांस ली थी, जाते समय निजामुद्दीन स्टेशन के पहले तुगलकाबाद और ओखला की रेल लाइनों के किनारे सारी पोल खोल जाती है। लोग लोटा और बॉटल लिए लाइन के किनारे और सुबह तो झुंड में दिख जाते हैं। कहते हैं उनका पेट यहीं साफ होता है। अब इस राज को मैं भी नहीं समझ पाया। और, हां बापू इन्हीं स्टेशनों के बीच कूड़े के बड़े-बड़े ढ़ेर, उसमें मैले कुचले, फटे, पुराने कपड़े में कबाड़ ढ़ूढते लोग पूछो मत कितनी बदबू के बीच...! हां बापू अपुन भी तेरे सरीखे जनरल क्लास वाले हैं। स्वच्छ भारत का नारा भी खूब चला और लगाया पर अपनी सवारी गाड़ी का शौचालय ओह नाक में रूमाल बांध कर भी बड़ी मजबूरी में...खैर बापू तू भी सोच रहा होगा ये क्या बक-बक कर रहा है।
 
चल अब राजनीति की बात हो जाए। सच बापू तुझे समझने में मेरे मुल्क को 70 बरस लग गए। पूरे देश में राम की खूब बात हो रही है। वही भगवान राम जिनका तूने आखिरी वक्त तक में 3 बार नाम लिया था वही अयोध्या वाले राम। सच बापू तू भी भक्त था और वो कितने ताकतवर हैं कि जिनके केवल नाम ने सरकारें बदल दीं फिर भी खुद बेचारे टेंट में हैं। चल एक खुशखबरी बता दूं मुल्क की सबसे बड़ी अदालत ने फिक्स कर दिया है कि राम के जन्म स्थान और जगह का फैसला इस बरस होकर रहेगा। वो भी नवंबर के अंदर यानी राम को टेंट से मुक्ति मिलेगी या जगह से ये तो फैसला आने के बाद पता चलेगा?

हां बापू राम की बात पर याद आया कि इस पर पूरे देश में खूब हो हल्ला हुआ। लेकिन राम के मंदिर का फैसला होने के पहले ही बड़ी चिंता लग रही है कि अब अगले चुनाव में कौन-सा मुद्दा रहेगा। अरे बापू तू भी गर्व कर अपने भारत पर कि अयोध्या का मसला निपट भी जाए तो अभी कभी अपना भाई जो साथ था अब अलग हो गया है उससे हर वक्त कुश्ती या नूरा कुश्ती जो भी कह वो पूरे देश के लिए जबरदस्त जोश का टॉपिक है और पता नहीं कब तक रहेगा।
 
बापू एक बात और बताऊं तू भूला नहीं? तूने ही विदेशी कपड़ों की होली जलवाई थी। लेकिन आज तेरे देश का विदेशों में जाकर अपना डंका बजा रहा है। नई डील हो रही है। खूब धंधा चमकने वाला है। कई मामलों में तो सौ परसेंट एफडीआई की तैयारी है।


ओह ये तो बताना भूल गया था बापू तेरा खूब वक्त लिया पर जरूरी बात यह है कि तेरे इस मुल्क का मुखिया तेरे प्रदेश से दोबारा पहले से जबरदस्त ताकत से कुर्सी पर आ गया है और हां तू बुरा मत मानियो वो अमेरिका का प्रेसीडेंट ट्रम्प है न पूरा बिजनेस मैन, सनकी बना रहता है उसने उसे कह दिया फादर ऑफ इंडिया! बापू अपुन को कुछ समझ नहीं आया मुल्क में भी सन्नाटा छा गया। तुझे पता है कि इतनी बड़ी आबादी में हर तरह के लोग होते हैं अलग-अलग ख्यालों के कुछ को पसंद आया, कुछ को नहीं। लेकिन अपुन तो तुझे फादर ऑफ द नेशन मानता था, है और रहेगा। ये बात बा को मत बतइयो नहीं तो तुझसे जवाब देते नहीं बनेगा। 
 
खैर छोड़ फिर मैं भटक गया पर सुन ट्रम्प ने गलत नहीं कहा बापू तेरे गुजरात का हमारा प्रधान देश का पहला मुखिया है जिसने आजादी के पहले और आजादी के बाद इतनी दुनिया देखी और घूमा। अभी हाल फिलाहाल पेट्रोल, प्याज और बारिश ने कमर तोड़ दी है। मंदी से बुरा हाल है पर चिंता मत करियो क्योंकि थारे भारत भर में नहीं पूरी दुनिया इससे परेशान है। भले ही लाखों नौकरियां चली गईं हों कोई चिंता नहीं करियो क्योंकि यहां तो बहुत सारे बैंकों के नाम गायब हो गए हैं, बड़े बैंकों में मिला दिए गए क्या पता अब लोगों को खूब कर्जा मिले और नया-नया धंधा खुले। 
 
आखिर में बापू सुन लें तुझे पिछली चिट्ठी में बताया था हजारों करोड़ रुपए लेकर परदेश में बस गए विजय माल्या, नीरव मोदी, मेहुल चौकसी में कोई भी नहीं लौट पाया है। बापू तेरी तो वहां भी खूब बन रही होगी। अब तो तेरे साथ बड़े-बड़े नामी संगत करते होंगे। बस तू तो मुझे इतना भरोसा दे कि तेरा मेरा सोशल मीडिया सरीखे चिट्ठा का ये कनेक्शन बना रहेगा और यहां से मैंने सेंड किया वहां तुझे मिल जाएगी। यकीन कर बापू कुछ भी नहीं छुपाउंगा और झूठ मैं बोलता नहीं। चल तेरे राम को टेंट वास से मुक्ति की आस के साथ मेरा राम-राम कबूलियो।
 
(इसे व्यंग के रूप में ही लिया जाए, किसी की भावनाओं को आहत करने का उद्देश्य नहीं है)

ALSO READ: महात्मा गांधी के संबंध में 10 आश्चर्यजनक तथ्‍य
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आखिर नरेंद्र मोदी क्यों पसंद करते हैं महात्मा गांधी को?