Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

चली-चली रे पतंग मेरी चली रे...

पतंग पर बने कुछ गीत

हमें फॉलो करें चली-चली रे पतंग मेरी चली रे...

अरुंधती आमड़ेकर

गीसंगीहमारजीवअहहि‍स्‍सा है, अगजीवमहत्‍वपूर्अवसहमेअधूरा-लगतहैभारतीफि‍ल्मोमेलगभअवसगीफि‍ल्‍माजातहैशब्‍गीलि‍खजातहैंअवसमकसंक्रांति कमकसंक्रांति पर पतंग उड़ाने की वि‍शेष परंपरा है। तलीजि‍पेपतंबनकुगीत:

1999 में बनी सुपरहि‍ट फि‍ल्‍म 'हम दि‍ल दे चूके सनम' के इस गाने में पतंग बाजी की मस्‍ती को हूबहू फि‍ल्‍माया गया है। गाने को लि‍खा है महबूब ने और गाया है शंकर महादेवन, दमयंती बरदाई, ज्‍योत्‍सना हर्डीकर और साथी कलाकारों ने। संगीत है इस्‍माइल दरबार का।

ND
ND
ऐ हे...

आआ SSS SSS आआ हो हो SSS

काईपोछे

हो हो SSS
हो हो SSS

ऐ ढील दे ढील दे दे रे भैया
ऐ ढील दे ढील देदे रे भैया
उस पतंग को ढील दे
जैसे ही मस्‍ती में आए
अरे जैसी ही मस्‍ती में आए
उस पतंग को खींच दे
डील दे डील दे दे रे भैया

तेज तेज तेज है मांजा अपना तेज है
तेज तेज तेज है मांजा अपना तेज है
उंगली कट सकती है बाबू
तो पतंग क्‍या चीज है
ऐ ढील दे ढील देदे रे भैया
हे ढील दे ढील देदे रे भैया

उस पतंग को ढील दे
जैसे ही मस्‍ती में आए
अरे जैसी ही मस्‍ती में आए
उस पतंग को खींच दे
डील दे डील दे दे रे भैया

हे...SSSSS हे...SSSSS
काईपोछे
ऐ लपेट

तेरी पतंग तो गई काम से
कैसी कटी उड़ी थी शान से
चल सरक अब खि‍सक
तेरी नहीं थी वो पतंग
वो तो गई कि‍सी के संग संग संग
हो गम ना कर घुमा फि‍रकी तू फि‍र से गर्र गर्र
आसमान है तेरा प्‍यार हौंसला बुलंद कर
दम नहीं है आँखों में न मांजे की पकड़ है
टन्‍नी कैसे बाँधते हैं इसको क्‍या खबर है
लगाले पेंच फि‍र से तू होने दे जंग
नजर सदा हो ऊँची सि‍खाती है पतंग
सि‍खाती है पतंग

ोSSSSSS ोSSSSSS

ढील दे ढील दे दे रे भैया
ढील दे
ढील दे ढील दे दे रे भैया
ढील दे
ढील दे ढील दे दे रे भैया

उस पतंग को ढील दे
जैसे ही मस्‍ती में आए
अरे जैसी ही मस्‍ती में आए
उस पतंग को खींच दे
डील दे डील दे दे रे भैया

हे..
हे
ोSSSSSS
काईपोछे

1954 में बनी 'नागि‍न' फि‍ल्‍म के इस पतंग वाले बेहद रोमांटि‍क गाने को आवाजें दी है लता मंगेशकर और हेमंत कुमार ने और गीत लि‍खा राजेन्‍द्र कृष्ण। फि‍ल्‍म में संगीत भी हेमंत कुमार ने ही दि‍या है और मुख्‍य भूमि‍काएँ नि‍भाई थीं प्रदीप कुमार और वैजयंती माला ने।

webdunia
ND
ND
अरी छोड़ दे सजनि‍या छोड़ दे पतंग मेरी छोड़ दे
ऐसे छोडू ना बलमवा नैनवा की डोर पहले जोड़ दे

आशाओं का मांजा लगा रंगी प्‍यार से डोरी
तेरे मोहल्‍ले उड़ते उड़ते आई चोरी चोरी
बैरी दुनि‍या कहीं ना तोड़ दे पतंग मेरी छोड़ दे,
ऐसे छोडू ना बलमवा नैनवा की डोर पहले जोड़ दे

अरमानो की डोर टूटने खड़े हैं दुनि‍या वाले, बांके चरखी वाले
उसे नील गगन में छोड़ दे पतंग मेरी छोड़ दे,
ऐसे छोडू ना बलमवा नैनवा की डोर पहले जोड़ दे

दि‍ल की चली संग हवा के बलखाती इठलाती,
सैंया बलखाती इठलाती
चीर के बैरी जग का सीना गीत प्‍यार के गाती,
देखो गीत प्‍यार के गाती
है कि‍समें इतना जोर जो काटे डोर सामने आए ना
फि‍र मेरी अटरि‍या पे छोड़ दे पतंग सैयां छोड़ दे
ऐसे छोडू ना सजनि‍याँ नैनवा की डोर पहले जोड़ दे
सैयां छोड़ दे पतंग मेरी छोड़ दे
गोरी नैनवा की डोर पहले जोड़ दे
सैयां छोड़ दे पतंग मेरी छोड़ दे...

लता मंगेशकर और मो. रफी के गाए इस गीत के गीतकार भी राजेंद्र कृष्ण है और संगीत दि‍या है चि‍त्रगुप्त ने। गीत है 1957 में बनी फि‍ल्‍म 'भाभी' का है।

webdunia
ND
ND
चली-चली रे पतंग मेरी चली रे -2
चली बादलों के पार हो के डोर पे सवार
सारी दुनि‍या ये देख-देख जली रे
चली चली रे पतंग मेरी चली रे

यूँ मस्‍त हवा में लहराए जैसे उड़न खटोला उड़ा जाए -2
ले के मन में लगन जैसे कोई दुल्‍हन
चली जाए साँवरि‍या की गली रे
चली-चली रे पतंग मेरी चली रे...

आSSSSSSSSSS

रंग मेरी पतंग का धानी है ये नील गगन की रानी है -2
बांकी-बांकी है उड़ान है उमर भी जवान
लागे पतली कमर बड़ी भली रे
चली-चली रे पतंग मेरी चली रे...

आSSSSSSSSSS

छूना मत देख अकेली है साथ में डोर सहेली है-2
है ये बि‍जली की धार, बड़ी तेज है कटार
देगी काट के रख दि‍लजली रे
चली-चली रे पतंग मेरी चली रे...

‘ये दुनि‍या पतंग’ ये गाना भी राजेन्‍द्र कृष्ण का ही लि‍खा है। फि‍ल्‍म 'पतंग' के इस गाने में जीवन का दर्शन बताया गया है। इसे गाया है मो. रफी ने और संगीत दि‍या है चि‍त्रगुप्त ने। राजेन्‍द्र कृष्ण के इन तीनों पतंग गीतों को अलग अंदाज और अलग अर्थों में लि‍खा है। यह कहने की जरूरत नहीं कि‍ पुराने गीत अर्थपूर्ण हुआ करते थे। संयोग से इन चारों गीतों में से दो गीतों के संगीतकार चि‍त्रगुप्‍त की आज पुण्‍यति‍थि‍ है। भारतीय सि‍नेमा को कालजयी संगीत देने वाले इस संगीतकार को हमारी श्रृद्धांजली।

webdunia
ND
ND
ये दुनि‍या पतंग नि‍त बदले रंग
कोई जाने ना उड़ाने वाला कौन है

सब अपनी उड़ाए ये जान ना पाए
कब कि‍सकी चढ़े कि‍सकी कट जाए
ये है कि‍सको पता रुख बदले हवा
और डोर इधर से उधर हट जाए
हो वो डोर या कमान या जमीं आसमान
कोई जाने ना बनाने वाला कौन है

ये दुनि‍या पतंग नि‍त बदले रंग
कोई जाने ना उड़ाने वाला कौन है

उड़े अकड़ अकड़ धनवालों की पतंग
सदा देखा है गरीब से ही पेंच लड़े
है गुरूर का हुजूर सर नीचे सदा
जो भी जि‍तना उठाए उसे उतनी पड़े
कि‍सी की बात का गुमान भला करे इनसान
जब जाने ना बनाने वाला कौन है

ये दुनि‍या पतंग नि‍त बदले रंग
कोई जाने ना उड़ाने वाला कौन है

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi