Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पतंगों से होगा 'बेटी बचाओ अभियान' का प्रचार

Advertiesment
हमें फॉलो करें पतंगों से होगा 'बेटी बचाओ अभियान' का प्रचार
FILE


राजस्थान की राजधानी जयपुर में मकर संक्रांति के अवसर पर होने वाली पतंगबाजी के जरिए बेटी बचाओ का संदेश जनमानस को दिया जाएगा।

चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवाएं (आईईसी) के निदेशक कानसिंह राठौड ने यहां बताया कि शहर में 14 जनवरी को बेटी बचाओ अभियान के नारों की पतंगों द्वारा जनसाधारण को 'बेटी बचाओ' का संदेश दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि पतंगों पर 'बेटी है कुदरत का उपहार, जीने का उसको भी अधिकार', 'जिस घर में कन्या का सम्मान, वह घर समझो स्वर्ग समान' 'आओ मिलकर अलख जगाएं, कन्या जन्मे खुशी मनाएं' ..आदि नारे अंकित होंगे। उन्होंने बताया कि बेटी बचाओ का संदेश अंकित करके पंतगे स्कूली विद्यार्थियों को वितरित की जा रही हैं। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi