Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

श्री हनुमान जयंती के अवसर पर मंगलग्रह मंदिर में विशेष रुद्राभिषेक महापूजा

हमें फॉलो करें श्री हनुमान जयंती के अवसर पर मंगलग्रह मंदिर में विशेष रुद्राभिषेक महापूजा
, गुरुवार, 6 अप्रैल 2023 (16:07 IST)
अमलनेर। श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर मंगलग्रह मंदिर में 6 अप्रैल गुरुवार को प्रात: 5 बजे से 8 बजे तक मुख्य यजमान शिवसेना धर्मवीर अध्यात्म सेना के प्रदेश अध्यक्ष एच.बी.पी. श्री. अक्षय भोसले महाराज (पुणे) के तत्वावधान में मंगलेश्वर पंचमुखी हनुमान में विशेष रुद्राभिषेक महापूजा का आयोजन किया गया।
 
प्रारंभ में मी. भोसले महाराज ने गणेश पूजा की। तत्पश्चात मंगलेश्वर पंचमुखी हनुमान प्रतिमा का रुद्राभिषेक कर हनुमान जन्मोत्सव समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर भक्तिमय एवं मंगलमय वातावरण में रामरक्षा स्तोत्र, हनुमान चालीसा का जाप एवं 'श्री राम जय राम जय जय राम', 'संकटमोचन हनुमान की जय' का जाप करते हुए पुष्पवर्षा एवं पालना लहराया गया। उसके बाद महाआरती की गई और देर रात तक श्रद्धालुओं को तीर्थ प्रसाद का वितरण किया गया।
 
पूजा का संचालन मंगलग्रह मंदिर के पुजारी प्रसाद भंडारी ने किया। जयेंद्र वैद्य, अतुल दीक्षित, मंदार कुलकर्णी, अक्षय जोशी ने उनका सहयोग किया।
webdunia
मंगलग्रह सेवा संस्था के अध्यक्ष दिगंबर महाले, सचिव एस. बी. बाविस्कर, संयुक्त सचिव दिलीप बहिराम, कोषाध्यक्ष गिरीश कुलकर्णी, ट्रस्टी अनिल अहिरराव सहित पुलिस उपनिरीक्षक भैयासाहेब देशमुख, भद्रप्रतीक मॉल के संचालक प्रताप साली, सेवादार आशीष चौधरी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे.
 
इस बीच श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर शाम 6 बजे मंगलग्रह मंदिर में संगीतमय सुंदरकांड का भी आयोजन किया गया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सुश्री धामेश्वरी देवी जी के आध्यात्मिक प्रवचन एवं मधुर संकीर्तन