Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

देश का एकमात्र मंदिर जहां पर कई जगहों पर लगे हैं मोबाइल चार्जिंग पॉइंट

हमें फॉलो करें देश का एकमात्र मंदिर जहां पर कई जगहों पर लगे हैं मोबाइल चार्जिंग पॉइंट
, मंगलवार, 23 मई 2023 (11:02 IST)
Mangal Grah Mandir Amalner : जलगांव जिला के अमलनेर में देश का प्रसिद्ध और प्राचीन मंदिर है। यहां पर प्रति मंगलवार को हजारों भक्त दर्शन और मंगल दोष की शांति के लिए आते हैं। इस मंदिर में भक्तों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसलिए मंदिर संस्थान ने कई तरह की नि:शुल्क सुविधाएं उपलब्ध कराई है।
 
नि:शुल्क सुविधाओं में एक ओर जहां पार्किंग, जूते चप्पल, शुद्ध जल, मंगल टीका आदि के साथ ही वहीं हेल्थ चेकअप भी किया जाता है। भक्तों को गर्मी लगे इसलिए यहां पर फॉगिंग सिस्टम भी लगाया गया है। यहां की खास बात यह है कि यहां पर मंगलवार को भीड़ होने के बावजूद कोई वीआईपी दर्शन व्यवस्था नहीं है।
 
यदि आप किसी भी मंदिर में जाएं या कहीं भी जाएं तो एक समय बात आपके मोबाइल की बैटरी डिस्चार्ज हो जाती है। यदि आपके पास पॉवर बैकअप है तो काम चल जाएगा नहीं तो आप चार्जिंग पाइंट के लिए भटकते रहेंगे। परंतु मंगल देव के मंदिर यदि आप दर्शन करने के लिए जा रहे हैं तो आपको इसकी चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि इस मंदिर की खास बात यह भी है कि यहां पर कई जगहों पर मोबाइल चार्ज करने के लिए चार्जिंग पाइंट भी बनाए गए हैं।
 
आप इन जगहों पर अपना मोबाइल चार्ज करने के लिए रख सकते हैं। यहां पर चारों ओर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी होती रहती है। यदि आप मोबाइल को चार्जिंग पर लगाकर कहीं चले भी जाते हैं तो डरने की जरूरत नहीं है। यहां पर सीसीटीवी कैमरे के साथ ही यहां के सेवक भी चारों ओर निगरानी रखकर भक्तों का सहयोग करने के लिए सदा तत्पर रहते हैं। हालांकि आपको चाहिए कि आप अपने मोबाइल की निगरानी खुद करें।

पूरा पता है- मंगल ग्रह मंदिर, चौपड़ा रोड़, धनगर गली, अमलनेर, जिला जलगांव, महाराष्ट्र-425401 | Mangal Grah Mandir, Chopra Rd, Dhangar Galli, Amalner, Maharashtra 425401

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

23 मई 2023 मंगलवार का राशिफल: आज किन 5 राशियों को मिलेंगे नौकरी, व्यापार में लाभ के अवसर