Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

MVA में कैसे होगा लोकसभा सीटों का बंटवारा, संजय राउत ने दिया बड़ा बयान

हमें फॉलो करें sanjay raut
, शुक्रवार, 19 मई 2023 (12:17 IST)
Maharashtra news : शिव सेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए महा विकास आघाड़ी (MVA) के सहयोगियों के बीच सीट बंटवारे के फार्मूले को अभी अंतिम रूप नहीं दिया गया है। बातचीत अभी शुरुआती चरण में है। उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में शिवसेना द्वारा जीती गई 19 सीटें उनकी पार्टी के पास ही रहेंगी।
 
राउत ने नांदेड़ में कहा कि शिव सेना (अविभाजित) ने 2019 के लोकसभा चुनावों में महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों में से 18 और दमन और दीव में एक सीट जीती थी। हालांकि पार्टी नेतृत्व के खिलाफ विद्रोह के बाद 13 सांसद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिव सेना में शामिल हो गए।
 
शिव सेना (यूबीटी) नेता ने कहा कि भले ही कुछ मौजूदा सांसद दलबदल कर गए हों, लेकिन सीटें शिव सेना ने जीती हैं और वे हमारे पास ही रहेंगी। कहा कि एमवीए के घटक NCP द्वारा जीती गई 4 और कांग्रेस द्वारा जीती गई एक निर्वाचन क्षेत्र भी उनके पास ही रहेगी।
 
उन्होंने कहा कि एमवीए एकजुट है और तीनों सहयोगियों के बीच कोई मतभेद नहीं है। हम लोकसभा और विधानसभा चुनावों में एकजुट होकर लड़ेंगे और मौजूदा सरकार को हराएंगे।
 
उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव अप्रैल-मई 2024 में होने की उम्मीद है, जबकि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव अगले साल अक्टूबर-नवंबर में होने हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

न्यायमूर्ति मिश्रा व वरिष्ठ अधिवक्ता विश्वनाथन बने सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश, न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने दिलाई शपथ