Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सिद्धारमैया कैबिनेट : कर्नाटक में कौन बनेगा मंत्री, दिल्ली में होगा फैसला

हमें फॉलो करें Siddaramaiah CM of Karnataka
, शुक्रवार, 19 मई 2023 (12:00 IST)
Karantaka News : कर्नाटक के मुख्यमंत्री बनने जा रहे कांग्रेस नेता सिद्धारमैया और उप मुख्यमंत्री बनने जा रहे डी के शिवकुमार राज्य के नए मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले मंत्रियों के नाम पर पार्टी आलाकमान से चर्चा करने के लिए शुक्रवार को नई दिल्ली रवाना हो गए। कहा जा रहा है कि सिद्धारमैया के साथ 28 मंत्री शपथ ले सकते हैं।
सिद्धारमैया मंत्रिमंडल में शिवकुमार के साथ ही पूर्व डिप्टी सीएम परमेश्वरा, कृष्णा बायरे, लक्ष्मण सावदे, लक्ष्मी हेब्बलकर, रामालिंगा रेड्‍डी, ईश्वर खांद्रे, एचके पाटिल का मंत्री बनना लगभग तय है।
 
कांग्रेस विधायक दल की गुरुवार को हुई बैठक में सिद्धरमैया को औपचारिक रूप से नेता चुन लिया गया जिसके बाद उन्होंने राज्यपाल के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया। सिद्धरमैया और शिवकुमार शनिवार को यहां कांतीरवा स्टेडियम में दोपहर 12:30 बजे कुछ मंत्रियों के साथ शपथ लेंगे।
 
शिवकुमार ने दिल्ली रवाना होने से पहले कहा कि सिद्धरमैया, कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला और मैं दिल्ली जाएंगे। हम पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात करेंगे और मंत्रिमंडल के गठन पर बातचीत करेंगे।
 
उन्होंने कहा कि जनता से किए गए वादों को पूरा करना हमारी पहली प्राथमिकता है। मंत्रिमंडल आदि के बारे में आपको बाद में पता चलेगा। हम आपको बिना बताए कुछ नहीं करेंगे, किसी अटकल की जरूरत नहीं है। हम मिलकर काम करेंगे।
 
सिद्धरमैया के सामने पहली चुनौती सही संतुलन के साथ मंत्रिमंडल के गठन की होगी जिसमें सभी समुदायों, धर्म, वर्गों और पुरानी तथा नई पीढ़ियों के विधायकों का प्रतिनिधित्व हो।
 
शिवकुमार ने कहा कि हमारे सभी राष्ट्रीय नेता शपथ ग्रहण समारोह के लिए आ रहे हैं। शिवकुमार ने समारोह में भाजपा और जनता दल (सेक्यूलर) के नेताओं को भी आमंत्रित किया और कहा कि जन प्रतिनिधियों के तौर पर वे भी सरकारी तंत्र का हिस्सा हैं। हम कैबिनेट की पहली बैठक में अपनी सभी गारंटियों को लागू करेंगे। हम अपने वादे को पूरा करेंगे। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत में 10,000 से कम कोरोना के एक्टिव मरीज