Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मंगल भगवान के दर्शन करने आए भक्त ने दिखाई ईमानदारी, वापस लौटाया खोया हुआ कीमती पर्स

Advertiesment
हमें फॉलो करें Mangal Bhagwan
, गुरुवार, 26 जनवरी 2023 (00:00 IST)
अमलनेर। मंगलवार की दोपहर मंगल ग्रह मंदिर में दर्शन के लिए आई महिला श्रद्धालु का कीमती सामान रखा हुआ पर्स जलगांव के एक श्रद्धालु को मिला। बिना किसी लालच के ईमानदारी से पर्स लौटाने के लिए उस भक्त की सराहना हुई।

अमलनेर स्थित मंगल ग्रह मंदिर में मंगल दोष के अभिषेक, पूजन और दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। अमलनेर में मंगलवार को महिला श्रद्धालु सुवर्णा पाटिल का पर्स मंदिर परिसर में खो गया। पर्स में बैंक का एटीएम, घर की चाबियां, कुछ कीमती जेवरात और जरूरी दस्तावेज थे।

जैसे ही सुवर्णा पाटिल को पर्स गुम होने की भनक लगी। वह बहुत डरी हुई थीं। जलगांव के रामचंद्र पोतदार ने देखा कि पर्स लावारिस पड़ा है। उन्होंने तुरंत मंगल ग्रह मंदिर के पूछताछ कार्यालय से संपर्क किया और उक्त पर्स मंदिर प्रशासन को सौंप दिया।

पर्स खो जाने की जानकारी देने के बाद सुवर्णा पाटिल को रामचंद्र पोतदार ने पर्स सौंप दिया। पर्स वापस मिलने पर पाटिल ने मंदिर प्रशासन और रामचंद्र पोतदार को धन्यवाद दिया। पोतदार द्वारा दिखाई गई ईमानदारी की पूरे दिन श्रद्धालुओं ने सराहना की।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मंगल ग्रह मंदिर में गणमान्य व्यक्तियों ने की मंगलेश्वर गणेश मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा