मणिपुर विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने 60 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। मणिपुर की 60 विधानसभा सीटों पर चुनाव 27 फरवरी और 3 मार्च को 2 चरणों में होंगे। भाजपा ने 4 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को भी टिकट दिया है।
खबरों के अनुसार, मणिपुर विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को सभी 60 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। हेंगांग विधानसभा सीट से ही मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है।
भाजपा नेता संबित पात्रा ने कहा कि मणिपुर में हमारी पार्टी में कोई विवाद नहीं है। मणिपुर में 27 फरवरी और 3 मार्च को 2 चरणों में चुनाव होंग, वहीं 10 मार्च को नतीजे आएंगे। चुनावों की घोषणा के साथ ही सभी पांच राज्यों में आदर्श चुनाव आचार संहिता प्रभावी हो गई है।
गौरतलब है कि इस साल फरवरी और मार्च में 5 विधानसभा चुनाव कराने की तारीखों का ऐलान किया जा चुका है, जिसमें उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर शामिल हैं। सभी 5 राज्यों की कुल 690 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा।