Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कार्टून चरित्रों से सजा बच्चों का संसार

बच्चों के लिए कार्टून कैरेक्टर वाले जूते

Advertiesment
हमें फॉलो करें बच्चे
ND
ND
अब तो बच्चों को हर चीज कार्टून चरित्रों वाली चाहिए। कपड़े, बैग, टिफिन, गेम्स, पेन-पेंसिल और शार्पनर से लेकर हर चीज। तो फिर जूते क्यों नहीं। आपके नन्हे-मुन्ने के लिए अब बाजार में कार्टून कैरेक्टर के डिजाइन वाले फुटवियर आ चुके हैं।

न केवल अब आपके बच्चे अपने पसंदीदा कार्टून टी.वी. पर देख सकते हैं बल्कि अब उनके डिजाइन के जूते और फ्लोटर भी पहन सकते हैं। रिलाइंस फुटप्रिंट ने बायोवर्ड के साथ साझेदारी की है जिसमें बच्चों के लिए ऐसे अनोखे डिजाइन के फुटवियर बाजार में लांच किए गए हैं।

एक ही रंग के फुटवियर पहनकर यदि आपके बच्चे बोर हो गए हों तो उनके लिए बाजार में अनेक रंगों और आकर्षक डिजाइन वाले जूते आ गए हैं। खासतौर से बच्चों के लिए बाजार में लाए गए ऐसे फुटवियर देखने में बेहद सुंदर हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए रिलाइंस फुटप्रिंट के मुख्य कार्यकारी गोपाल कृष्णन शंकर ने बताया कि रिलांइस फुटप्रिंट में हम देशभर के विभिन्न हिस्सों से सबसे अच्छे ब्रांड खोज कर लाते हैं।

इन जूतों की खरीदारी पर बात करें तो बाजार में यह अच्छी मात्रा में बिक रहे हैं। खासियत है इनके डिजाइन जो बच्चों को अपनी ओर खींचते हैं। फिर ये रंग-बिरंगे हैं जिन्हें पहन बच्चे बड़े ही खुश होते हैं। साथ ही अब त्योहारों का मौसम आने को है तो बच्चों को कुछ अलग और नया भी पहनने का मौका मिलेगा।

इन फुटवियर में रंग-बिरंगे स्पाइडरमैन और कार्टून कैरेक्टर बने हैं तभी तो बच्चों का दिल से यह बहुत तेजी से जीत रहे हैं। जूतों की यह नई रेंज नोएडा के साथ-साथ एनसीआर के सभी स्टोर में भी आसानी से मिल सकती। तो फिर देर कैसी नई रेंज के यह जूते जल्द ही खरीद लाएँ।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi