Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जब हो शिशु को सूखा रोग

शिशु का दुबलापन

Advertiesment
हमें फॉलो करें सूखा रोग
NDND
कई बच्चे दुबले होते हैं, कुछ भी खा लें उनके शरीर को नहीं लगता। बच्चा दुबला होता है तो रोग का शिकार भी जल्दी हो सकता है, ऐसे में माता-पिता का चिंता करना जायज है।

यदि आपके बच्चे में इस तरह के लक्षण हों तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएँ, यह किसी गंभीर बीमारी का संकेत भी हो सकता है। आप अपने बच्चे का दुबलापन दूर करने के लिए यह प्रयोग करें।

सामग्री :
कलई वाला चूना 250 ग्राम, साफ ताजा जल तीन लीटर, मिट्टी की एक हांडी जिसमें चार लीटर पानी आ सके।

विधि :
हांडी में तीन लीटर पानी डालकर 250 ग्राम चूना डाल दें। तीन दिन तक इसे ढक्कन से ढँककर रखें और प्रतिदिन 4-6 बार लकड़ी के डंडे से खूब हिला-चला दिया करें।

चौथे दिन ऊपर का साफ पानी बिना हिलाए नितार लें और मलमल के साफ सफेद कपड़े को चार परत मोड़कर इस कपड़े से पानी को छानकर काँच की बरनी (जार) में भरकर रख लें। यह पानी एक माह तक खराब नहीं होता। एक माह बाद नया पानी तैयार कर लें।

सेवन विधि :
एक वर्ष के बच्चे को आधा चम्मच, दो वर्ष के बच्चे को दो चम्मच और इसी क्रम से आयु के अनुसार मात्रा में, उबलाकर ठंडा किए हुए दूध को तिगुनी मात्रा में लेकर चूने के पानी के साथ मिलाकर सुबह-दोपहर व शाम को पिलाना चाहिए।

यह सूखा रोग या दुबलेपन की बढ़िया दवा है। दाँत या दाढ़ निकलते समय इसका सेवन बहुत उपयोगी रहता है। इस चूने के पानी और दूध का सेवन बड़ी आयु वाले भी कर सकते हैं।

यदि आप इतनी परेशानी नहीं उठाना चाहते तो बाजार से कैल्शियम सायरप लाकर एक बड़ा चम्मच सुबह व शाम को पिलाएँ, जब तक वह पाँच वर्ष का न हो जाए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi