Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बच्चे को पढ़ाई के लिए प्रेरित करने के लिए अपनाएं ये तरीके

जानिए कैसे बच्चों को बिना प्रेशर दिए पढ़ा सकते हैं, इन टिप्स को करें आज से फॉलो

हमें फॉलो करें How can I motivate my child to study

WD Feature Desk

, शुक्रवार, 23 अगस्त 2024 (13:43 IST)
How can I motivate my child to study
 
Parenting Tips: अक्सर माता-पिता बच्चों को प्रेशर देकर पढ़ाई करवाते हैं. इससे आगे चलकर बच्चा अच्छा स्कोर नहीं कर पता है और हमेशा परेशान रहता है. यही नहीं इससे माता-पिता भी काफी परेशान रहते हैं. अगर आप भी चाहते हैं कि आपका बच्चा पढ़ाई में अच्छा स्कोर हासिल करें, तो यह खबर आपके लिए है.
छोटे बच्चों को शुरुआत से ही अच्छे तरीके से पढ़ाया जाए, तो उनका बेसिक मजबूत हो जाता है और वह आगे चलकर अच्छा स्कोर हासिल करते हैं. ऐसे में हर माता-पिता को अपने बच्चों को बिना जोर जबरजस्ती किए पढ़ाना चाहिए.

आज इस आलेख में हम आपको कुछ ऐसी ही टिप्स की जानकारी दे रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप अपने बच्चों को बिना प्रेशर दिए पढ़ा सकते हैं. अगर आप बिना प्रेशर के अपने बच्चों को पढ़ाते हैं, तो इससे आपका बच्चा क्लास में अच्छे स्कोर हासिल करता है.ALSO READ: क्या आपका बच्चा भी रात को देर तक मोबाइल चलाने के बाद सुबह लेट उठता है, तो डांटें नहीं करें ये काम

बच्चों को बिना प्रेशर दिए पढ़ाने के लिए इन टिप्स को करें फॉलो

टाइम टेबल बनाएं
बच्चों को पढ़ाई कराने से पहले आपको एक टाइम टेबल बनाना चाहिए. इसमें आपको बच्चों की पढ़ाई का एग्जैक्ट टाइम मेंशन करना चाहिए, क्योंकि कई बार पेरेंट्स कभी भी बच्चे को लेकर बैठ जाते हैं. ऐसे में बच्चे का मन पढ़ाई करने का नहीं होता है और उसे जबरदस्ती पढ़ाया जाता है. इसलिए यह गलती ना करें और बच्चे के हिसाब से एक टाइम मैनेज करें, जिस समय वह ठीक से पढ़ाई कर सके.

रिवार्ड देकर पढ़ाई करवाएं
बच्चों को बिना प्रेशर पढ़ाई करने के लिए आप उसे कुछ रिवार्ड दे सकते हैं. आप अपने बच्चों को दिया हुआ टास्क पूरा होने पर चॉकलेट्स और वेफर्स या उनके पसंद की कोई चीज़ दे सकते हैं. ऐसे में बच्चा इंटरेस्ट के साथ पढ़ने लगता है.

रटने के लिए मजबूर न करें
अगर बच्चे से आंसर याद नहीं होता है, तो माता पिता उसे डरा धमकाकर रटने के लिए मजबूर करते हैं. लेकिन बच्चा अगर रट कर पढ़ाई करेगा, तो वह आगे जाकर सफल नहीं हो पाएगा. आप उन्हें स्टेट के नाम याद करते वक्त अल्फाबेट का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे गेम गेम में बच्चा काफी चीज सीख जाएगा.

बच्चे को ब्रक दें
अगर बच्चा बार-बार एक ही गलती को दोहरा रहा है, तो आप उसके सिर पर चढ़कर उसे प्रेशर ना करें. बल्कि थोड़ी देर पार्क में खेलने के लिए भेज दें. जब बच्चा उधर से आ जाए, तो उसे कुछ खिलाकर दोबारा पढ़ाई करने को कहें. ऐसे में बच्चा अगर कोशिश करेगा, तो वह इस प्रश्न को दोबारा सॉल्व कर सकता है.

फ्री एनवायरनमेंट में पढ़ने दें
अगर आप अपने बच्चों को जबरदस्ती कोई चीज पढ़कर याद करने को कहेंगे, तो इससे वह नॉलेज हासिल नहीं कर पाएगा. लेकिन अगर आप इस चीज को कहानी के रूप में अपने बच्चों के सामने रखते हैं, तो वह उस प्रश्न को अच्छे से समझ पाएगा और जल्दी सॉल्व कर लेगा. इसलिए आप धैर्य रख कर काम ले और अपने बच्चों को फ्री एनवायरनमेंट में पढ़ने दे.


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्या आपका बच्चा भी रात को देर तक मोबाइल चलाने के बाद सुबह लेट उठता है, तो डांटें नहीं करें ये काम