सात महिने का शिशु अपनी हरकतों में प्रवीण हो चुका होता है। आप उसे फर्श पर छोड़ सकते हैं। आप पाएँगे कि बच्चा कुछ फीट तक सरकने लगा है। इस उम्र में कुछ बच्चे पेट के बल सरककर चलते है तो कुछ बैठे-बैठे सरकते हैं। सात से आठ महिने की उम्र में बच्चा बगैर किसी सहारे के कुछ देर तक बैठना सीख जाता है।
नौ से दस महिने की उम्र में बच्चे की खुराक पहले से अधिक बढ़ जाती है। इसका अर्थ यह है कि अब उसे ठोस आहार दिया जाने की आवश्यकता है। इस उम्र में बच्चों के दो-तीन छोटे-छोटे दाँत भी दिखाई देने लगते हैं, जो आहार को चबाने में उसके लिए मददगार होते हैं।
इस उम्र में बच्चे को माँ का दूध देना बंद कर देना चाहिए। नो से दस माह की उम्र में शिशु की आवाज को सुनने व समझने की क्षमता विकसित हो जाती है और शिशु गानों को सुनकर हसना व प्रतिक्रिया देना सीख जाता है। इस उम्र में बच्चा खिलौनों से अच्छी तरह खेलना सीख जाता है।