Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पत्रकार रावल की 'मोदी युग' का विमोचन

हमें फॉलो करें पत्रकार रावल की 'मोदी युग' का विमोचन
, बुधवार, 23 जुलाई 2014 (18:39 IST)
PR
इंदौर। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेशक दिव्य पुरुष हैं। उनके राष्ट्रीय नेता के तौर पर उभरने के राजनीतिक आकलन को जिस तरह पत्रकार रमण रावल ने पेश किया है, वह भी समय की नब्ज पहचानने जैसा ही है। मोदी को केन्द्र में रखकर लिखे गए उनके आलेख उनकी परिपक्व सोच को बताते हैं। जीवन में कुछ लोग लोग अपनी विशेषता के कारण पहचाने जाते हैं। मोदी को लेकर आज विश्व में प्रबल जिज्ञासा का माहौल है।

पत्रकार रमण रावल की पुस्तक 'मोदी युग' का विमोचन करते हुए मध्यप्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने यह बात कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर कृष्ण मुरारी मोघे ने की। इस किताब में रमण रावल द्वारा गत तीन वर्षों में विभिन्न समाचार पत्रों में मोदी को केन्द्र में रखकर आकलन पेश किया गया है, जिसमें साफ तौर पर बताया गया है कि वे राष्ट्रीय परिदृश्य पर तेजी से उभर रहे हैं।

इस अवसर पर विधायक उषा ठाकुर, आईडीए अध्यक्ष शंकर लालवानी, वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण कुमार अष्ठाना, शहर काजी इशरत अली, पत्रकार प्रकाश हिन्दुस्तान समेत कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन आदिल कुरैशी ने किया। अतिथि स्वागत श्यामसलोनी व कमलेश मिश्रा ने किया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi