Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

डॉ. रावत द्वारा पत्रकार कोठारी पर लिखित पुस्तक का विमोचन

Advertiesment
हमें फॉलो करें डॉ. रावत द्वारा पत्रकार कोठारी पर लिखित पुस्तक का विमोचन
जयपुर। मणिपाल विश्वविद्यालय जयपुर में संचालित डिपार्टमेंट ऑफ जर्नलिज्म एंड मॉस कम्यूनिकेशन के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. रमेश कुमार रावत की ओर से राजस्थान के वरिष्ठ पत्रकार कल्याणसिंह कोठारी पर लिखी गई बायोग्राफी 'मीडिया मेकर्स ऑफ राजस्थान-कल्याणसिंह कोठारी, संघर्षपूर्ण जीवन' का विमोचन ब्रह्मकुमारी शांतीवन आबूरोड में हुआ। 
 
पुस्तक का विमोचन एनलाइटिंग मीडिया फॉर बिल्डिंग ए बेटर वर्ल्ड की थीम पर आयोजित मीडिया कांफ्रेस 2018 के उद्घाटन कार्यक्रम में बीके निर्वेर, मीडिया विंग के अध्यक्ष बी.के करुणा, प्रो. कमल दीक्षित, पत्रकार सुंदरचंद ठाकुर, अजय कुमार रॉय, पत्रकार संजय शर्मा, जयपुर दूरदर्शन प्रोग्राम के हैड डॉ. राजकुमार नाहर, वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके शीलू, बीके चंद्रकला ने किया। मीडिया कांफ्रेस का आयोजन 21 से 25 सितंबर तक किया गया।
 
विमोचन से पूर्व लेखक डॉ. रावत ने कोठारी एवं पुस्तक का परिचय दिया। कार्यक्रम में कल्याणसिंह कोठारी, श्रीमती हंसा कोठारी, प्रो. संजीव भानावत, पत्रकार अशोक चतुर्वेदी सहित मीडियाकर्मी, मीडिया शिक्षक, स्कॉलर्स एवं विद्यार्थी मौजूद थे।
 
बायोग्राफी में जानी मानी हस्तियों ने कोठारी के जीवन पर उद्गार व्यक्त किए हैं। इनमें प्रमुख पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह की आर्थिक सलाहकार परिषद के वरिष्ठ सदस्य पद्मभूषण स्व. प्रो. वीएस व्यास, यूनिसेफ न्यूयार्क के पूर्व निदेषक कुलभूषण कोठारी, राजस्थान विवि जयपुर के सेंटर फॉर मॉस कम्युनिकेशन के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. संजीव भानावत, स्माल एंड मीडियम न्यूजपेपर एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सचिव अशोक चतुर्वेदी, एलबीएस कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल, घनश्याम धर, एसबीआई के पूर्व बैंक मैनेजर यूपी श्रीवास्तव, डेकन हेराल्ड की राजस्थान ब्यूरो प्रमुख डॉ. तबीना अंजुम कुरैशी, द हिन्दू के सीनियर असिस्टेंट एडिटर, मोहम्मद इकबाल प्रमुख हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

प्रमोशन में आरक्षण पर गरमा रही है राजनीति