Ramcharitmanas

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मोटूरि सत्यनारायण पुरस्कार डॉ. सुधा ढींगरा को

Advertiesment
हमें फॉलो करें Sudha Dheengra
2014 का पद्मभूषण डॉ. मोटूरि सत्यनारायण पुरस्कार डॉ. सुधा ओम ढींगरा को दिया जाएगा, इसकी घोषणा दिनांक 24 अप्रैल, 2015 (शुक्रवार) को भारतीय प्रेस क्लब, नई दिल्ली में केंद्रीय हिंदी शिक्षण मंडल के माननीय उपाध्यक्ष डॉ. कमल किशोर गोयनका की अध्यक्षता में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में संस्थान के निदेशक प्रो. मोहन द्वारा हिन्दी सेवी सम्मान के विद्वानों के नामों की जारी की गई सूची में की गई है।
 
पुरस्कृत विद्वानों को संस्थान की ओर से एक लाख रुपए, शॉल तथा प्रशस्ति-पत्र, भारत के राष्ट्रपति के हाथों प्रदान कर सम्मानित किया जाता है। यह सम्मान विदेशों में हिन्दी के प्रचार प्रसार के लिए बहुत उल्लेखनीय कार्य करने हेतु दिया जाता है। डॉ. सुधा ओम ढींगरा कनाडा से प्रकाशित होने वाली हिन्दी की महत्वपूर्ण साहित्यिक पत्रिका हिन्दीन 'चेतना' की संपादक हैं।
 
कथाकारा तथा कवयित्री डॉ. सुधा ओम ढींगरा के अभी तक चार कहानी संग्रह प्रकाशित हो चुके हैं- कमरा नंबर 103, कौन सी ज़मीन अपनी, वसूली तथा दस प्रतिनिधि कहानियां। साथ ही चार कविता संग्रह सरकती परछाइयां, धूप से रूठी चांदनी, सफ़र यादों का तथा तलाश पहचान की भी प्रकाशित हो चुके हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi