Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सुमित अवस्थी का शो 'हम तो पूछेंगे' बना नंबर 1

Advertiesment
हमें फॉलो करें सुमित अवस्थी का शो 'हम तो पूछेंगे' बना नंबर 1
नई दिल्ली। वरिष्ठ टीवी पत्रकार, एंकर और न्यूज18 इंडिया के डिप्टी मैनेजिंग एडिटर सुमित अवस्थी का डिबेट शो 'हम तो पूछेंगे' नंबर 1 बन गया है।  टीआरपी के मामले में सुमित के इस शो ने 8 बजे प्रसारित होने वाले सभी चैनलों के शो को पीछे छोड़ दिया है। 
 
अवस्थी का ये डिबेट शो न्यूज18 पर सोमवार से शुक्रवार रात आठ बजे प्रसारित होता है, जो कि टीवी न्यूज चैनलों के लिए प्राइम टाइम में ही होता है। आंकड़ों के मुताबिक सुमित का यह शो टीआरपी की दौड़ में सभी टीवी चैनलों से आगे निकल गया है।
 

 
इसके पीछे सुमि‍त का खास अंदाज और तीखे सवाल हैं, जिनके चलते दर्शक शो के दौरान बंधे हुए रहते हैं। वह मुद्दों पर आधारित सटीक और सधे हुए प्रश्न सबसे पूछते हैं, चाहे सामने हस्ती राजनीति से जुड़ी हो, सरकार से, खेल जगत से या फिर किसी भी क्षेत्र से।
 
चैनलों पर डिबेट शो में अक्सर दिखने वाले शोर शराबे से से भी सुमित बचते हैं। उनके कार्यक्रम में गेस्ट अपने अपने विषयों पर साफगोई से अपनी बात रखते हैं। सुमित भी अन्य चैनलों के एंकर की तरह चीखने-चिल्लाने के बजाय सहजता से सवाल पूछते हैं। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जब नेहरू ने जैकलीन केनेडी के साथ होली खेली