Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दो सीटों से चुनाव लड़ सकते हैं ललथनहवला

हमें फॉलो करें दो सीटों से चुनाव लड़ सकते हैं ललथनहवला
एजल , बुधवार, 30 अक्टूबर 2013 (14:49 IST)
FILE
एजल। 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में मिजोरम के मुख्यमंत्री ललथनहवला के सेरछिप और हरनगटुरजो विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ने की संभावना है। यह बात कांग्रेस सूत्रों ने कही।

ललथनहवला 1984 से अब तक 5 बार सेरछिप विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीत चुके हैं। वे यहां से केवल एक बार 1998 में चुनाव हारे हैं। इससे पहले वे चंपफई सीट से 1978 और 1979 में विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं, लेकिन 1987 से इस सीट पर मुख्य विपक्षी दल एमएनएफ के प्रमुख जोरमथांगा का कब्जा है।

एमएनएफ सूत्रों ने बताया कि आगामी चुनाव में सेरछिप से एमएनएफ लल थनहवला के खिलाफ एक वकील सी. लालरामजुएवा को मैदान में उतार सकती है।

वर्ष 2008 में लल थनहवला ने जोराम नेशनलिस्ट पार्टी (जेडएनपी) और एमपीसी के संयुक्त उम्मीदवार लारामजुएवा को 952 मतों से पराजित किया था। एमएनएफ के प्रत्याशी रा लालहुएना तीसरे स्थान पर रहे थे।

एमएनएफ के सूत्रों ने दावा किया कि एमएनएफ और एमएनपी के इस बार मिलकर चुनाव लड़ने की संभावना के कारण लल थनहवला के पराजित होने की अच्छी संभावना है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi