Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मिजोरम : 137 उम्मीदवारों ने भरा नामांकन

Advertiesment
हमें फॉलो करें मिजोरम : 137 उम्मीदवारों ने भरा नामांकन
, शनिवार, 9 नवंबर 2013 (18:27 IST)
FILE
एजल। मिजोरम की 40 सदस्यीय विधानसभा के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की शनिवार को अंतिम तिथि तक कुल 137 उम्मीदवारों ने अपने पर्चे दाखिल किए हैं।

मिजोरम में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव होना है। सत्तारूढ़ कांग्रेस की ओर से 40, तीन पार्टियों के गठजोड़ मिजोरम डेमोक्रेटिक एलायंस की तरफ से 40, जोरम नेशनलिस्ट पार्टी की ओर से 39, भाजपा की तरफ से 14, राष्ट्रवादी कांग्रेस की ओर से 3 और 3 ने निर्दलीय के रूप में अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।

सत्तारूढ़ कांग्रेस ने निरुपम चकमा को छोड़कर अपने सभी वर्तमान विधायकों को चुनाव मैदान में उतारा है। चकमा के स्थान पर डॉ. बीडी चकमा को तुइचांग निर्वाचन क्षेत्र से टिकट दिया गया है।

एमडीए के उम्मीदवारों में मिजो नेशनल फ्रंट के टिकट पर 31, मिजो पीपुल्स कांफ्रेंस के टिकट पर 8 और मारालैंड डेमोक्रेटिक फ्रंट के टिकट पर एक उम्मीदवार हैं। मुख्यमंत्री लल थनहवला 2 सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं। इनमें उनका परंपरागत निर्वाचन क्षेत्र सरछिप और हरंगतुरजो शामिल है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi