Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मिजोरम में कांग्रेस ने जीती 33 सीटें

एमएनएफ को पांच और एमपीसी को एक पर सफलता

Advertiesment
हमें फॉलो करें मिजोरम में कांग्रेस ने जीती 33 सीटें
एजल , मंगलवार, 10 दिसंबर 2013 (00:44 IST)
WD
एजल। चार राज्यों में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन के बाद कांग्रेस को सोमवार को मिजोरम से अच्छी खबर मिली, जहां उसने विधानसभा चुनावों में दो तिहाई बहुमत हासिल करते हुए 39 में से 33 सीटें जीतीं। विपक्षी एमएनएफ को पांच तथा एमपीसी को एक सीट से संतोष करना पड़ा।

कांग्रेस ने ईसाई बहुल राज्य में वर्ष 2008 में हुए विधानसभा चुनावों में 32 सीटें जीती थीं लेकिन इस बार उसने इस संख्या में इजाफा किया। संयुक्त मुख्य चुनाव अधिकारी एच लालेंगमाविया ने पीटीआई से कहा कि तियाल्डानगिलंग मतदान केन्द्र पर एक ईवीएम में कुछ दिक्कत के कारण लांगतलाइ पूर्व सीट पर मतगणना पूरी नहीं हो सकी।

उन्होंने कहा कि 11 दिसंबर को पुर्नमतदान होगा और इसकी मतगणना 12 दिसंबर को होगी। चार बार से राज्य के मुख्यमंत्री रहे ललथनहवला ने सेरछिप और हरंगतुजरे दोनों सीटों पर जीत हासिल की और अब उनका पांचवीं बार मुख्यमंत्री बनना तय है।

सेरछिप में वह 734 मतों के अंतर से विजयी हुए हैं और उन्होंने अपने एमएनएफ प्रतिद्वंदी ललरामजुआवा को हराया। हरंगतुजरे में मुख्यमंत्री ने मिजोरम पीपुल्स कांफ्रेंस के ललथनसंगा को 1638 मतों के अंतर से हराया।

सरकार के कुल 11 मंत्रियों में से जिन नौ ने विजय दर्ज की वे हैं,आर ललजिरलियाना (गृह),जे एच रोथुआमा (सहकार), पीसी जोरम संगलियाना (परिवहन), एच रोहलुना (वानिकी), ललरिनलियाना सैलो (स्वास्थ्य), ललसौता (शिक्षा), जोदिंतलुआंगा (खेल), पीसी ललथनलियाना (समाज कल्याण) और निहार कांति चकमा (पशुपालन)।

एजल उत्तर द्वितीय सीट पर वित्तमंत्री एच लियानसाइलोवा को एमपीसी के लालथानलियाना ने जबकि साइहा में एमएनएफ केके बाइचुआ ने पर्यटन मंत्री एस हिआतो को हराया। विधानसभा अध्यक्ष आर रोमाविया भी प्रतिष्ठित एजल नार्थ (एक) सीट से विजयी हुए हैं। विधानसभा उपाध्यक्ष जॉन रोतलुआंगलियाना ने ममित से जीत दर्ज की।

कांग्रेस ने तुइवावल, दक्षिण तुइपुइ, लुंगलेइ दक्षिण, पलक, चाम्फाइ उत्तर, लांगतलाइ पश्चिम, तुइरियल, तवी और तुइचवांग सीटों पर भी जीत हासिल की।

चुनाव नतीजों के बारे में ललथनहवला ने कहा कि उनकी सरकार के पांच साल के कार्यकाल के पूरा होने पर जो सत्ता विरोधी लहर महत्वपूर्ण भूमिका निभाती वह सत्ता समर्थक लहर में बदल कर कांग्रेस के पक्ष में चली है ।

उन्होंने कहा मैं राज्य में अगली सरकार बनाने जा रहा हूं। मुख्य विपक्षी एमएनएफ ने पांच सीटें साइहा, तुइकम, एजल पश्चिम प्रथम, एजल पश्चिम द्वितीय, एजल पश्चिम तृतीय जीतीं। 17 सीटों पर प्रत्याशी उतारने वाली भाजपा की झोली खाली रही।

एजल की एक सीट पर आज देर रात चुनाव परिणाम घोषित हुआ। यहां से कांग्रेस के आर लालरिंनावमा ने एमपीसी के प्रमुख लालमिया साइलो को हराया। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi