Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

लांच हुआ धमाकेदार स्मार्ट फोन Le2, रजिस्ट्रेशन ने बनाया रिकॉर्ड

हमें फॉलो करें लांच हुआ धमाकेदार स्मार्ट फोन Le2, रजिस्ट्रेशन ने बनाया रिकॉर्ड
, सोमवार, 27 जून 2016 (17:52 IST)
चाइनीज फोन निर्माता कंपनी लेईको अब भारतीय बाजार तूफान लाने जा रही है। कंपनी le2 और Le Max2 फोन लांच करने जा रही है। खबरों के मुताबिक कंपनी इस फोन को 28 जून को फ्लैश सेल के तहत बेचेगी। इस फोन के लिए रिकॉर्ड 5 लाख 25 हजार लोगों ने रजिस्ट्रेशन किए हैं। कंपनी के मुताबिक इस फ्लैश सेल में इस फोन के साथ कंपनी 1990 कीमत के सीडीएलए (Continuous Digital Lossless Audio) ईयरफोन मुफ्त देगी। 
ले 2 के फीचर्स : लेईको ले 2 में (1080x1920 पिक्सल) रिजॉल्यूशन वाला 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है जिसकी डेनसिटी 403 पीपीआई है। फोन 1.8 गीगाहर्ट्ज़ पर चलने वाले ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 3 जीबी रैम है और ग्राफिक्स के लिए माली जीपीयू है। डुअल-टोन एलईडी फ्लैश और पीडीएएफ फीचर के साथ ले 2 में 16 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है। बैटरी 3000 एमएएच की है। 
 
ले मैक्स 2 के फीचर्स : फीचर्स की बात की जाए तो फोन में शानदार मेटल बॉडी है, जो इसे खूबसूरत फोन बनाती है। इसके अलावा 1440x2560 पिक्सल के साथ फोन में 5.7 इंच का 2ki क्वॉड एचडी डिस्प्ले है। इसकी पिक्सल डेनसिटी 515 पीपीआई है, जिससे फोन में शानदार कलर्स और व्यूविंग होंगे। फोन में एचडी और 4के वीडियो यूजर्स को शानदार अनुभव देंगे। फोन में EUI 5.6 आधारित एंड्राइड मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम लगा हुआ है।
 
6 जीबी रैम के साथ स्नेपड्रेगन 820 स्नेपड्रेगन क्वॉलकोम प्रोसेसर 2.15 गीगाहर्ट्‍ज है, जो फोन को बेहतरीन गति देगा। इसके अलावा फोन में लाइव बटन रहेगा, जिस पर LeLive सर्विस के जरिए आप पसंदीदा टीवी चैनल का मजा ले सकते हैं। ले 2 के साथ कंपनी ग्राहकों को लेईको मेंबरशिप का एक साल का सब्सक्रिप्शन मुफ्त देगी।
 
फोन की कीमत : लेईको ले 2 एक बजट स्मार्टफोन है और यह 11,999 रुपए (3 जीबी रैम+32 जीबी स्टोरेज) में मिलेगा। लेईको ले मैक्स 2 की कीमत 22,999 रुपए से शुरू होगी। यह कीमत मैक्स 2 स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की है। 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट 29,999 रुपए में मिलेगा। कंपनी के मुताबिक ले मैक्स 2 फोन 6 जीबी रैम से लैस भारत में लांच किया गया पहला स्मार्टफोन है। 
 
webdunia
कैमरा : डुअल-टोन एलईडी फ्लैश के साथ 21 मेगापिक्सल का सोनी सेंसर वाला रियर कैमरा दिया गया है। 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन में दी गई 3100 एमएएच की बैटरी क्वालकॉम क्विक चार्जिंग 3.0 टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है।
 
कनेक्टिविटी : कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में 4जी एलटीई वाई-फाई 802.11 एसी/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस, ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर दिए गए हैं। ले मैक्स 2 स्मार्टफोन 32 /64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

संजय बांगर : प्रोफाइल