Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सैमसंग की दो नई पेशकश

एसजीएच- आई6 व एसजीएच-एफ 330

हमें फॉलो करें सैमसंग की दो नई पेशकश
webdunia
PRPR
मोबाइल हैंडसेट्स के शौकीनों के लिए खुशखबरी है। सैमसंग के दो नए मोबाइल हैंडसेट्स बाजार में धूम मचाने के लिए तैयार हैं। सैमसंग के एसजीएच- आई6 व एसजीएच-एफ 330 स्लाइडर मॉडलों की श्रंखला में शानदार फीचर्स के साथ उपलब्ध है।

0.63 इंच की चौड़ाई वाला सैमसंग- आई6 स्लिम फोन मूलतः एक ट्राइबैंड फोन है, जिसमें आपको यूएमटीएस, एचएसडीपीए और ब्लूटूथ वर्जन 2.0 की सुविधा उपलब्ध है।
विशेषताएँ-
0.63 इंच की चौड़ाई वाला सैमसंग- आई6 स्लिम फोन मूलतः एक ट्राइबैंड फोन है, जिसमें आपको यूएमटीएस, एचएसडीपीए और ब्लूटूथ वर्जन 2.0 की सुविधा उपलब्ध है।
webdunia


साथ ही इसके 2.0 मेगापिक्सेल कैमरे और वीडियो रिकॉर्डर का तो कोई जवाब नहीं है। मगर इसकी खासियत जो इसे अन्य मोबाइल सेट्स से अलग करती है, वह यह है कि इसका कीपैड टाइपरायटर के की-बोर्ड की तर्ज पर बनाया गया है।

webdunia
PRPR
वहीं दूसरी ओर सैमसंग एसजीएच-एफ 330 का स्लिम स्लाइडर फोन मुख्य रूप से संगीत के शौकीनों के लिए बनाया गया है।

एसजीएच- आई6 की खूबियों के साथ-साथ इस फोन में सॉफ्ट टच स्क्रीन बटन इसे बेहद आकर्षक बनाते हैं। म्यूजिक फोन के रूप में ब्रांडेड फोन की मेमोरी 20 एमबी है, जिसमें माइक्रो एसडी कार्ड की सुविधा भी उपलब्ध है। साथ ही इसके एफएम रेडियो का तो कोई जवाब ही नहीं है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi