गैलेक्सी सिरीज से भारतीय बाजार में धूम मचाने वाली सैमसंग कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए ड्यूल सिम मोबाइल की नई रेंज पेश की है। सैमसंग ने कुछ ही दिनों पहले पांच ड्यूल सिम मोबाइल बाजार में पेश किए हैं। 
ड्यूल सिम मोबाइल की इस लिस्ट में तीन गैलेक्सी सिरीज के फोन और दो अन्य फोन शामिल हैं। आइए जानते हैं सैमसंग के इन पांच ड्यूल सिम फोन और उनके फीचर्स के बारे में : 
									
										
								
																	 1 
गैलेक्सी वाई प्रो डुओस 2.6 
इंची कैपेसिटिव टचसक्रीन वाला यह यह फोन एंड्रॉयड 2.3 जिंजरब्रिड ऑपरेटिंग सिस्टम पर वर्क करता है, साथ ही इस का क्वार्टी की-पैड टाइपिंग को काफी आसान बनाता है। इसके अन्य फीचर्स हैं : - 832 
मेगाहर्ट्ज प्रोसेसर- 3 
मेगापिक्सल कैमरा - 
वीडियो कॉलिंग के लिए वीजीए क्वालिटी का फ्रंट कैमरा- 
ली-ऑन 1350 एमएएच बैटरी - 
टूजी और थ्रीजी नेटवर्क सपोर्ट- 512 
एमबी रोम और 384 एमबी रेम - 32 
जीबी एक्सपैंडेबल मेमोरी  - 
ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीआरएस कनेक्टिविटी - 
कीमत : 11,000/- रुपए  
									
										
										
								
																	 2. 
गैलेक्सी ऐस डुओस  3.5 
इंच और 480X320 पिक्सल रिजॉल्यूशन टीएफटी टचस्क्रीन वाले इस फोन में मल्टीटच की सुविधा भी दी उपलब्ध है। गैलेक्सी ऐस डुओस एंड्रॉयड 2.3 जिंजरब्रिड ऑपरेटिंग सिस्टम पर वर्क करता है। इसके अन्य फीचर्स हैं: - 832 
मेगाहर्ट्ज प्रोसेसर - 5 
मेगापिक्सल कैमरा - 
ली-ऑन 1650 एमएएच बैटरी - 
टूजी और थ्रीजी नेटवर्क सपोर्ट - 
जीपीआरएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई कनेक्टिविटी - 
कीमत : 16,000/- रुपए  
									
										
										
								
																	 3. 
गैलेक्सी वाई डुओस गैलेक्सी सिरीज के इस ड्यूल सिम फोन में 3.24 इंची टीएफटी कैपेसिटिव फुल टचस्क्रीन की सुविधा दी गई है और यह भी एंड्रॉयड 2.3 जिंजरब्रिड ऑपरेटिंग सिस्टम पर वर्क करता है। इसमें मौजूद दूसरे फीचर्स हैं : - 832 
मेगाहर्ट्ज प्रोसेसर - 3.15 
मेगापिक्सल कैमरा- 
ली-ऑन 1300 एमएएच बैटरी - 
टूजी और थ्रीजी नेटवर्क सपोर्ट - 512 
एमबी रोम और 384 एमबी रेम - 32 
जीबी एक्सपैंडेबल मेमोरी - 
जीपीआरएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई कनेक्टिविटी- 
कीमत : 10,490/- रुपए  
									
										
										
								
																	 4. 
सैमसंग चैम्प डीलक्स डुओस सैमसंग के इस सस्ते फोन में 2.8 इंजी टीएफटी टचस्क्रीन डिस्प्ले की सुविधा दी गई है। इसके अन्य फीचर्स हैं : - 1.3 
मेगापिक्सल कैमरा- 
ली-ऑन 1000 एमएएच बैटरी - 
टूजी नेटवर्क सपोर्ट- 10 
एमबी इंटरनल मेमोरी और 32 जीबी एक्सपैंडेबल मेमोरी  - 
ब्लूटूथ व जीपीआरएस कनेक्टिविटी - 
कीमत : 4,790/- रुपए  
									
										
										
								
																	 5. 
सैमसंग स्टार थ्री डुओस सैमसंग के ड्यूल सिम फोन का पांचवा मॉडल है स्टार थ्री डुओस जिसका एक नाम स्टार थ्रीएस भी है। सैमसंग के इस फोन में 3.0 इंची टीएफटी कैपेसिटिव टचस्क्रीन डिस्प्ले की सुविधा दी गई है। इसमें मौजूद अन्य फीचर्स हैं : - 3.15 
मेगापिक्सल कैमरा - 
ली-ऑन 1000 एमएएच बैटरी - 
टूजी नेटवर्क सपोर्ट - 20 
एमबी इंटरनल मेमोरी और 32 जीबी एक्सपैंडेबल मेमोरी - 
जीपीआरएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई कनेक्टिविटी - 
कीमत : 6,290/- रुपए