Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

2020 में 5G तकनीक के साथ बाजार में धमाल मचाएंगे स्मार्टफोन

हमें फॉलो करें 2020 में 5G तकनीक के साथ बाजार में धमाल मचाएंगे स्मार्टफोन
, शुक्रवार, 3 जनवरी 2020 (15:33 IST)
2020 मोबाइल सेक्टर के लिए बड़ा बदलाव लेकर आ सकता है। 5G तकनीक के साथ ही नए अत्याधुनिक फीचर तक नए साल में मोबाइलों में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। एप्पल, सेम्संग से लेकर वन प्लस तक सभी दिग्गज मोबाइल कंपनियों ने इस वर्ष कई धमाकेदार फोंस लांच करने की तैयारी की है। आइए नजर डालते हैं इन स्मार्टफोंस पर एक नजर... 
 
एप्पल : एप्पल 2020 में एप्पल आईफोन एसई 2, एप्पल आईफोन 12, एप्पल आईफोन 12 प्रो मैक्स, एप्पल आईफोन 12 प्रो, एप्पल आईफोन XIआर और एप्पल आईफोन Xआर 2019 जैसे अत्याधुनिक फोन बाजार में उतारेगी। आईफोन मॉडल्स 5G-सपॉर्ट के साथ आएंगे। iPhone 12 में न तो नॉच होगी और न ही फेशियल ऑथेंटिकेशन होगा। इसमें अंडर डिस्प्ले फ्रंट कैमरा दिया होगा।
 
सैमसंग : सैमसंग नए साल में सैमसंग साल की पहली छमाही में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी S11 और S11 Plus को लॉन्च कर सकती है। इन दोनों स्मार्टफोन में लेटेस्ट ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर हो सकता है। सैमसंग पहली बार 108 मेगापिक्सल का कैमरा भी इस्तेमाल कर सकती है, जिसमें 5X ऑप्टिकल जूम और 8K विडियो रिकॉर्डिंग का फीचर दिया होगा। इसके अलावा कंपनी दूसरा फोल्डेबल स्मार्टफोन Galaxy Fold 2 भी लेकर आएगी। साथ ही सैमसंग गैलेक्सी ए51, सैमसंग गैलेक्सी ए71, सैमसंग गैलेक्सी ए60, सैमसंग गैलेक्सी ए90 5जी, सैमसंग गैलेक्सी एस10 5जी जैसे फोन लांच करेगा। 
 
वन प्लस : यह दिग्गज मोबाइल कंपनी इस वर्ष भारत में वनप्लस 7 प्रो 5जी, वनप्लस 8, वनप्लस 8 प्रो, वनप्लस 8 लाइट आदि मोबाइल्स लांच करेगी। मोबाइल प्रेमी वन प्लस 8 सीरीज के मोबाइल्स का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सीरीज के तीनों ही फोन्स में इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर होगा।  
 
शाओमी : 2019 में मोबाइलप्रेमियों की नंबर 1 पसंद रही शाओमी 2020 में भी मोबाइल जगत पर अपना दबदबा बरकरार रखना चाहती है। कंपनी इस वर्ष शाओमी मी नोट 10, शाओमी रेडमी K30, शाओमी मी सीसी9 प्रो, शाओमी मी नोट 10 प्रो, शाओमी रेडमी 8, शाओमी मी मिक्स अल्फा, शाओमी मी 9 प्रो, शाओमी मी 9, शाओमी रेडमी नोट 8टी जैसे फोन बाजार में उतारेगी। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शहीद के गम में पत्नी ने कुएं में कूदकर जान दी