Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

एपल के आईफोन भी सुरक्षित नहीं....

हमें फॉलो करें एपल के आईफोन भी सुरक्षित नहीं....
, शनिवार, 7 अक्टूबर 2017 (18:53 IST)
एपल ने हाल ही में अपना सबसे आधुनिक फोन आईफोन एक्स लांच किया था। लेकिन कुछ खबरें आईफोन की मुश्किलें बढ़ा सकती हैं। कई जगहों से आईफोन 8 प्लस के डैमेज होने की खबरी आ रही हैं। बताया जा रही है कि ताइवान जैसों देशों से आईफोन के बैटरी के फूलने की खबरें हैं।
 
एपल के सामने ताइवान और जापान से भी कुछ मामले उठे हैं। इनमें इसी तरह  आईफोन 8 प्लस की बैटरी फूल गई है जिससे डिवाइस की केसिंग खुल गई है। चीन की सरकारी न्यूज़ एजेंसी द पेपर डॉट के मुताबिक ताइवान और जापान के बाद अब चीन में भी आईफोन 8 की बैटरी फूलने का मामला सामने आया है। 
 
अखबार के अनुसार यह घटना चीन के गुआंगझू शहर की है। यहां रहने वाले लिऊ ने एक ऑनलाइन रीटेलर से आईफोन 8 प्लस खरीदा था। लिऊ ने एजेंसी को बताया कि जब यह फोन 5 अक्टूबर को उनके पास पहुंचा तो यह डैमेज था। अखबार ने तस्वीरों को भी अपनी वेबसाइट पर दिखाया है। इसमें आईफोन 8 प्लस, स्क्रीन और उसकी बॉडी के बीच से खुला हुआ दिख रहा है। फोन के अंदर के कई पार्ट्स भी दिखाई दे रहे हैं। हालांकि इसके बाद उन्होंने यह फोन तुरंत ही ऑनलाइन रिटेलर को वापस कर दिया।
 
पिछले कुछ समय में चीन में एपल की बिक्री में गिरावट देखी गई है। यह पिछले तीन सालों में सबसे बड़ी गिरावट है। अब यह खबर एपल के लिए किसी झटके से कम नहीं है। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले सैमसंग के स्मार्ट फोन में भी ब्लास्ट की खबरें आई थीं और सोशल मीडिया पर सैमसंग फोन्स  में ब्लास्ट के वीडियो भी वायरल हो रहे हैं। हालांकि इन वीडियोज की सत्यता की पुष्टि नहीं हुई है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत- ऑस्ट्रेलिया टी-20 मैच (लाइव)