Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

क्या iPhone SE4 होगा अब तक सबसे सस्ता आईफोन, फीचर्स को लेकर बड़े खुलासे

हमें फॉलो करें क्या iPhone SE4 होगा अब तक सबसे सस्ता आईफोन, फीचर्स को लेकर बड़े खुलासे
, गुरुवार, 28 मार्च 2024 (16:53 IST)
iPhone SE4 अब तक का सबसे सस्ता आईफोन होने वाला है। फिलहाल अभी ऐपल की तरफ से इस चीपेस्ट आईफोन की लॉन्चिंग डेट का खुलासा नहीं किया गया है लेकिन जिस तरह से इसके फीचर्स को लेकर लीक्स सामने आ रहे हैं उससे ऐसा लगता है कि यह जल्द ही बाजार में आने वाला है। 
 
इसको लेकर कई प्रकार की खबरें सामने आ रही है। iPhone SE4 को लेकर जो लेटेस्ट लीक सामने आई है उसमें इसके डिस्प्ले की डिटेल का खुलासा हो गया है। iPhone SE4 कंपनी का चौथा स्पेशल एडिशन होगा। iPhone SE4 में ग्राहकों को कम दाम में प्रीमियम फीचर्स मिलने वाले हैं। 
 
ZDNet कोरिया की तरफ से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक तो चीन की इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट बनाने वाली कंपनी BOE ने iPhone SE4 के लिए डिस्प्ले तैयार करने के लिए बोली जीत ली है। 
 
रिपोर्ट के मुताबिक BOE ने OLED डिस्प्ले बनाने के लिए ये बोली जीती। इस बात का भी खुलासा हुआ है कि iPhone SE4 के डिस्प्ले बनाने के लिए ऐपल Samsunh, Tianma और BOE से बात कर रहा था।
 
इसमें 6.1 इंच की OLED डिस्प्ले मिल सकती है। इसके साथ ही इसमें टच आईडी के साथ साथ फेस आईडी का सपोर्ट मिल सकता है। 
 
कंपनी इसमें भी iPhone 15 की तरह USB Type C पोर्ट और एक्शन बटन दे सकती है। इसमें यूजर्स को 6GB रैम और 512GB स्टोरेज का ऑप्शन मिल सकता है। apple इसे 2025 तक लॉन्च कर सकती है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Bhojshala Dhar: एएसआई का लगातार 7वें दिन भी सर्वेक्षण जारी, गड्ढे खोदे गए