Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अब टच आईडी से फोन चोर पकड़ा जाएगा

हमें फॉलो करें अब टच आईडी से फोन चोर पकड़ा जाएगा
एप्पल को इसकी प्राइवेसी और सीक्योरिटी से जुड़े फीचर के लिख खासतौर पर जाना जाता है। टच आईडी एक ऐसा ही उदाहरण है जो इस बात को साबित करता है। अब एप्पल के डिवाइस को चोरों से बचाने के लिए आईडी टच है और एप्पल ने इस आइडिया को पैटेंट करा लिया है। 


 
 
यह फीचर, जिसे USPTO पैटेंट एप्लीकेशन में अनऑथोराइज्ड यूजर के आइडेंटिफिकेशन का बॉयोमेट्रिक कैप्चर कहा जा रहा है, चोर के फिंगर प्रिंट लेता है। इसके अलावा चोर का फोटो, वीडियो और किसी और का आईफोन अनलॉक करना चाह रहे अपराधी का ऑडियो भी लेता है।  
 
आमतौर पर, एक चोर किसी भी आईफोन को अनलॉक करने की कोशिश इसे हैक कर करने की कोशिश करता है। इसके तहत वह तरह तरह के पासवर्ड ट्राय करता है या टच आईडी के साथ भी चीटिंग करता है। इस तरह की कोशिशों में, एप्पल की नई पैटेंड टैक्नोलॉजी कंपनी को इस चोर के फिंगरप्रिंट लेने और अन्य डिटेल की सुविधा देता है। यह सभी जानकारी फॉरेंसिक साक्ष्य के रूप में ऑथोरिटीज के पास पहुंचा दी जाएंगी। 
 
जिस दौर में इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी पर लायसेंस लेने जैसे विचारों पर बातचीत चल रही है, एप्पल इस गेम में एक कदम आगे हैं। उसके अपने इस आइडिए को पैटेंट करा लिया है। निश्चिततौर पर चोर के बारे में इतनी जानकारी होने पर उसे पकड़ने में मदद मिलेगी। 
 
इस फीचर के साथ, एप्पल कंपनी सभी फिंगरप्रिंट को रजिस्टर कर सकती है भले ही वे चोर के हों या नहीं हालांकि किसी आइडिए का पैटेंट होना इस बात की ग्यारंटी नहीं है कि एप्पल इस तकनीक को यूजर्स के लिए लेकर आएगी। देखना यह है कि कंपनी इस आइडिए को आने वाले डिवाइसों में अपनाती है या नहीं। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मोगादिशु में रेस्तरां पर हमला, 7 की मौत