Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Apple कर रहा है foldable iphone की तैयारी, धमाकेदार होंगे फीचर्स

Advertiesment
हमें फॉलो करें Apple कर रहा है foldable iphone की तैयारी, धमाकेदार होंगे फीचर्स
, मंगलवार, 16 फ़रवरी 2021 (17:46 IST)
फोल्डेबल डिस्प्ले फोन आजकल नया ट्रेंड बन रहे हैं। सैमसंग गैलेक्सी Z सीरीज और मोटो रेजर 5G ने इस सेगमेंट की मांग को काफी बढ़ा दिया है। Apple भी दो फोल्डेबल डिस्प्ले डिजाइन पर काम कर रहा है। एक डिजाइन गैलेक्सी Z सीरीज और मोटो रेजर 5G जैसा है।

इसमें फोल्ड होकर फोन में एक छोटा डिस्प्ले होता है और इसे खोलने पर बड़ा डिस्‍प्‍ले दिखाई देता है। इसे क्लैमशेल डिजाइन कहते हैं। दूसरा डिजाइन सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड जैसा होता है। इसमें फोन एक बुक की तरह बंद होता और खुलता है।
ALSO READ: Google Map का करते हैं इस्तेमाल तो रहें सावधान! वरना कट सकता है 5 हजार रुपए का चालान
फीचर्स की बात करें एपल के फोल्डेबल फोन में OLED डिस्प्ले हो सकता है।  डिस्प्ले 7.3 और 7.6 इंच के बीच हो सकता है। एक नई रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी का फोल्डेबल फोन एपल पेंसिल को भी सपोर्ट कर सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक ये डिवाइस स्‍टाइलस के सपोर्ट के साथ आएगा।

हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि यह स्‍मार्टफोन करंट आइफोन पेंसिल को ही सपोर्ट करेगा या फिर बिल्‍कुल नए स्‍टाइलस के साथ आएगा।

इस नए फोल्डेबल फोन से जुड़ी सबसे खास बात यह है कि ये इस सेगमेंट के बाकी स्मार्टफोन से ज्यादा अफॉर्डेबल होगा। यह 2023 में लॉन्च हो सकती है।

हालांकि अगर कंपनी हार्डवेयर और प्रोडक्शन से जुड़े इश्यूज का सामना करती है तो इसकी लांचिंग को आगे बढ़ाया जा सकता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बीएसई सेंसेक्स व निफ्टी मामूली गिरावट के साथ बंद, पॉवर ग्रिड 6 प्रतिशत मजबूत