माइक्रोमैक्स ने सीईएस 2015 एक्सपो में अपना शानदार टैबलेट लांच किया है। Canvas Breeze Tab P660 नाम का यह डिवाइस माइक्रोमैक्स का इस वर्ष का दूसरा डिवाइस है।
कंपनी के मुताबिक इस शानदार टैबलेट को कंपनी 19999 रुपए है, लेकिन कंपनी इसे ऑनलाइन डिस्काउंट पर 10194 रुपए पर बेच रही है।
अगले पन्ने पर, क्या है टैबलेट के फीचर्स...
Micromax Canvas Breeze Tab P660 में शानदार 7.85 इंच का आईपीएस डिस्प्ले 1024x768 पिक्सल के रिज्योल्यूशन के साथ। एंड्राइड 4.2.2 जैली बिन के ऑपरेटिंग सिस्टम पर यह टैबलेट रन करता है। 1.2 गीगाहर्ट्ज का क्वॉड कोर MediaTek MT8389WM प्रोसेसर 1 जीबी रैम के साथ इस टैबलेट में लगा हुआ है।
अगले पन्ने पर, ऑफर्स भी हैं साथ...
5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा फिस्ड फोकस और एलईडी फोकस के साथ और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग वीजिए कैमरा इस कैमरे में लगा हुआ है।
इस कैमरे की विशेषता यह है कि इसमें पेनोरामा मोड, स्माइल डिक्टेशन शूट और फेस ब्यूटी मोड में इसे शूट किया जा सकता है। इसके अलावा 8 जीबी की इनबिल्ड स्टोरेज, जिसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
4000एमएच की बैटरी जो कंपनी के मुताबिम 310 घंटे का स्टैंडबाय और 12 घंटे का टॉक टाइम देती है। इसके अलावा इमें वाईफाई, 2जी, 3जी, ब्लूटूथ और एफएम रेडियो है। इसके अलावा इसमें वॉइस कॉलिंग भी है। यह टैबलेट ब्लैक और रेड कलर ऑप्शन में है। इसके साथ ही 500एमबी का एयरसेल डेटा भी दे रही है।