Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Huawei ने Honor ब्रांड के तीन धमाकेदार स्मार्टफोन भारत में किए लांच, जानिए फीचर्स और कीमत

हमें फॉलो करें Huawei ने Honor ब्रांड के तीन धमाकेदार स्मार्टफोन भारत में किए लांच, जानिए फीचर्स और कीमत
, मंगलवार, 11 जून 2019 (18:32 IST)
चीन की कंपनी स्मार्टफोन निमार्ता कंपनी Huawei ने अपने ब्रांड Honor के तहत मंगलवार को नई दिल्ली में 'ऑनर 20 श्रृंखला' के तीन स्मार्टफोन Honor 20, Honor 20 Pro और Honor 20i भारत में लांच किए।
 
फीचर्स की बात करें तो Honor 20 Pro और Honor 20 में चार रियर (पीछे की तरफ) कैमरे दिए गए हैं जबकि ऑनर 20 आई में 3 रियर कैमरे हैं। 
 
Honor 20 Pro में 48 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 16 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा, 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। 
 
वहीं Honor 20 में भी 48 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 16 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ असिस्ट कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है, जबकि Honor 20i में 24 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा, 2 मेगापिक्सल डेप्थ असिस्ट कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए तीनों स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। 
 
Honor 20 Pro में 8 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल मेमोरी जबकि Honor 20 में 6 जीबी रैम एवं 128 जीबी इंटरनल मेमोरी दी गई है। वहीं, Honor 20i में 4 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल मेमोरी है।
 
Honor 20 Pro और 20 में 7 एनएम किरिन 980 प्रोसेसर दिया गया है। Honor 20 Pro में 4,000 एमएएच, Honor 20 में 3,750 एमएएच और Honor 20i में 3,400 एमएएच की बैटरी दी गई है।  दोनों स्मार्टफोन में 6.26 इंच की डिस्पले दी गई है जबकि Honor 20i में 6.21 इंच की स्क्रीन है। 
 
Honor 20 की कीमत 32,999 रुपए, Honor 20 Pro के दाम 39,999 रुपए और Honor 20i की कीमत 14,999 रुपए होगी। Honor 20i 18 जून से और ऑनर 20 फोन 25 जून से फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा जबकि Honor 20 Pro की तारीख जल्द घोषित की जाएगी। Honor 20 श्रृंखला के स्मार्टफोन सभी प्रमुख खुदरा केंद्रों पर भी उपलब्ध होंगे। 
 
कंपनी ने ऑनर 20 श्रृंखला स्मार्टफोन के साथ ऑनर पैड 5 के दो संस्करण 8 इंच और 10.1 इंच में पेश किए। आठ इंच स्क्रीन से लैस 3 जीबी रैम एवं 32 जीबी इंटरनल मेमोरी वाले ऑनर पैड की कीमत 15,499 रुपए और 4 जीबी रैम एवं 64 जीबी इंटरनल मेमोरी वाले पैड की कीमत 17,499 रुपए है, वहीं 10 इंच वाले ऑनर पैड 5 के 3 जीबी रैम एवं 32 जीबी इंटरनल मेमोरी और 4 जीबी रैम एवं 64 जीबी इंटरनल मेमोरी संस्करण की कीमत क्रमश: 16,999 रुपए और 18,999 रुपए रखी गई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

असम के पूर्व सैन्य अधिकारी को बताया 'अवैध विदेशी' नागरिक