Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Honor 200 series लॉन्च, मिलेगी 8000 की तत्काल छूट

हमें फॉलो करें Honor 200 series लॉन्च, मिलेगी 8000 की तत्काल छूट

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शनिवार, 20 जुलाई 2024 (16:57 IST)
Honor 200 series : Honor ने भारत में अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए ऑनर 200 सीरीज लॉन्च की। इस सीरीज में ऑनर 200 प्रो 5जी और ऑनर 200 5जी हैं, जो पॉवर और क्रिएटिविटी के दायरे बढ़ाकर ग्राहकों को अत्याधुनिक एआई पॉवर्ड पोर्ट्रेट क्षमताएं, आकर्षक डिस्प्ले, मजबूत हार्डवेयर परफॉर्मेंस और इन्ट्यूटिव यूज़र केंद्रित एआई अनुभव प्रदान करेंगे।
ऑनर 200 प्रो 5जी दो रंग ओशन स्यान और ब्लैक में 57 हजार 999 रुपए में 20 जुलाई की मध्यरात्रि से अमेजन और नजदीकी स्टोर में मिलेंगे। 20 और 23 जुलाई को यह स्मार्टफोन खरीदने वाले सभी ग्राहकों को 8000 रुपए की तत्काल छूट मिलेगी। इसके अलावा ग्राहकों को कुछ चुनिंदा मेनलाइन स्टोर्स में 8,499 रुपए मूल्य के मुफ़्त ऑनर उपहार मिलेंगे या इसके बदले 2000 रुपए की तत्काल कूपन छूट दी जाएगी।
 
ऑनर 200 5जी भी 2 वैरिएंट्स में मिलेगा। इसके 12जीबी+512जीबी वैरिएंट का मूल्य 39 हजार 999 रुपए और 8जीबी+256जीबी वैरिएंट का मूल्य 34 हजार 999 रुपए होगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Data खपत के मामले में दुनिया में सबसे बड़ी कंपनी बनी Reliance Jio, 44 अरब GB हुई