Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Honor का पहला लैपटॉप MagicBook 15 लांच, ये हैं फीचर्स

हमें फॉलो करें Honor का पहला लैपटॉप MagicBook 15 लांच, ये हैं फीचर्स
, शनिवार, 1 अगस्त 2020 (17:40 IST)
Honor ने भारत में अपना पहला लैपटॉप 'MagicBook 15 ' लॉन्च किया। फीचर्स की बात करें तो यह लैपटॉप 8 जीबी रैम, 256 जीबी एसएसडी, एक हिडन पॉप-अप वेबकैम, टू-इन-वन फिंगरप्रिंट पॉवर बटन और कॉम्पैक्ट 65 वॉट फास्ट चार्जर के साथ आता है।

इसे 42.990 रुपए में लॉन्च किया गया है। रेडोन वेगा 8 ग्राफिक्स और एएमडी रायजन-5 3500यू मोबाइल प्रोसेसर के साथ 'मैजिकबुक 15' पहली बिक्री के लिए 3000 रुपए की छूट के बाद 39,990 रुपए में मिलेगा। लैपटॉप में माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 10 होम पहले से इंस्टॉल है और यूजर्स को माइक्रोसॉफ्ट 365 पसर्नल मेंमरशिप का मुफ्त एक महीने का ट्रायल मिलेगा।

मैजिकबुक 15 भारत में मिस्टिक सिल्वर कलर में फ्लिपकार्ट पर 6 अगस्त से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। अन्य फीचर्स की बात करें तो लैपटॉप में 15.6 इंच का फुल-व्यू डिस्प्ले है। इसेमं 87 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी अनुपात है और इसमें 178 डिग्री का व्यूइंग एंगल भी है।

इसके साथ ही ऑनर ने दो नए बजट स्मार्टफोन ऑनर 9ए और 9एस भी लॉन्च किए हैं। ऑनर 9ए की कीमत 9999 रुपए होगी, जबकि ऑनर 9एस 6499 रुपए में मिलेगा।

कुल 6.3 इंच के हॉनर 9ए में 512 जीबी तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज है। इसमें पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा लगा है। 5.45 इंच का हॉनर 9एस एंड्रॉएड 10 पर चलता है और इसमें 3020 एमएएच की बैटरी है। इसमें 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा के साथ 8 मेगापिक्सल का मेन कैमरा है। स्मार्टफोन में 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नई उद्यम नीति लाएगी सरकार, रणनीतिक क्षेत्रों की बनेगी सूची