Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

48 मेगापिक्सल कैमरे वाला Honor View20, फीचर्स कर देंगे हैरान, भारत में रह सकती है इतनी कीमत

हमें फॉलो करें 48 मेगापिक्सल कैमरे वाला Honor View20, फीचर्स कर देंगे हैरान, भारत में रह सकती है इतनी कीमत
, मंगलवार, 29 जनवरी 2019 (12:52 IST)
Honor अपना नया स्मार्टफोन View 20 फोन के फीचर्स को लेकर यूजर्स में काफी क्रेज था। इस फोन के फीचर्स लीक होने के बाद भारत में इसके लांच होने का इंतजार किया जा रहा था। कंपनी इस फोन को फेसबुक पेज और यूट्यूब पर पेश किया। कंपनी इस फोन को अमेजन पर उपलब्ध करवाएगी।

इसके लिए प्री बुकिंग शुरू कर दी गई है। कंपनी ने  Honor View 20 पिछले सप्ताह पेरिस में लांच किया था। इस फोन की सबसे खास बात इसका रियर कैमरा है। ये Honor का पहला 48 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा और पंच होल डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन है। स्मार्ट फोन से फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए यह फोन खास रहेगा।
 
अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.4 इंच का फुल एचडी+ और टीएफटी एलसीडी डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। यह फोन एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित मैजिक यूआई 2.0.1 है। कंपनी ने इस फोन में लेटेस्ट 7NM ऑक्टा-कोर हाईसिलिकॉन किरिन 980 प्रोसेसर का प्रयोग किया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन सी ब्लू, फैंटम ब्लू, रेड और मैजिक नाइट ब्लैक कलर वेरियंट में लांच किया है। कंपनी इसकी प्री बुकिंग पर कई ऑफर्स भी दे रही है।
 
कैमरा है खास : फोटोग्राफी के लिए Honor View20 में 48 मेगापिक्सल का Sony IMX586 सेंसर है। इसमें स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग ऑटोफोकस, एआई HDR और LED फ्लैश मौजूद है। कंपनी ने सेल्फी के शौकीनों के लिए इस फोन को 25 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा रखा है।
 
कितनी होगी कीमत : Honor ने पेरिस में View 20 को 569 यूरो में लॉन्च किया है। माना जा रहा है कि भारत में इसके 6GB/128GB वेरिएंट की कीमत 46,070 रुपए और 8GB/256GB की कीमत 52,550 रुपए हो सकती है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मोदी के मंत्री को चुनौती, लो छू लिया हिन्दू लड़की को, अब हाथ तोड़कर बताओ...