Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हुवेई का शानदार फोन असेन्ड P7 भारत में लांच

हमें फॉलो करें हुवेई का शानदार फोन असेन्ड P7 भारत में लांच
webdunia

भीका शर्मा

हुवेई ने अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस बहुप्रतीक्षित स्मार्ट फोन असेन्ड P7 को भारत में लांच कर दिया। यह एक डबल सिम 4G फोन है। इस फोन को अंतराष्ट्रीय बाजार में लांच हुए करीब छ: माह का समय हो चुका है। इसकी बिल्ड क्वालिटी बेहतरीन है। इस फोन में दी गई 5 इंच 445 पीपीआई वाली आईपीएस एलसीडी स्‍क्रीन है जो 1920x1080 रेज्‍यूलूशन को सपोर्ट करती है।

फोन में 1.8GHz क्वॉड कोर प्रोसेसर है। मेमोरी की बात करें तो इसमें 2 जीबी रैम और 16जीबी रोम (जिसे 64GB तक बढ़ाया जा सकता है) है। फोन में 13 मेगापिक्सेल F/2.0 का बीएसआई सेंसर वाला रियर कैमरा है जबकि इसका फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है जिसमें इंफ्रारेड सेंसर है। कनेक्टीविटी की बात करें तो फोन में वाईफाई, एनएफसी, ब्लूटूथ 4.0 और माइक्रो यूएसबी 2.0 जैसे फीचर्स हैं।  
अगले पन्ने पर, क्या है फोन की कीमत....

फोन में एंड्राइड 4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसे अपग्रेड किया जा सकता है। फोन में अल्ट्रा पॉवर सेविंग मोड के साथ 2500mAh की बैटरी है। फोन का आकार 139.8 एम एम x 68.8 एमएम x 6.5एमएम है और वजन 124 ग्राम है। फोन दो कलर्स ब्लैक एंड व्हाइट में उपलब्ध है।

webdunia
हुवेई असेन्ड P7 फोन की कीमत 24999 रुपए है जो बाजार में उपलब्ध इसी तरह के फीचर्स वाले फोन्स से अधिक है यह बात इस फोन के चाहने वालों को थोड़ा निराश जरूर करेगी। हुवेई असेन्ड P7 को बाजार में वन प्लस वन ( कीमत Rs 21999), सोनी एक्सपेरिया C3 ( कीमत 19195 ) और लेनेवो वाइब X2 ( कीमत 19999) से कड़ी टक्कर मिलने की संभावना है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi