स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी हुवावे कंज्यूमर ग्रुप ने भारत में आर्टिफिशल इंटेलीजेंस आधारित चार कैमरे वाला हुवावे नोवा सीरीज़ के स्मार्टफोन नोवा-3 और नोवा-3 आई लांच करने की घोषणा की जिनकी कीमत क्रमश: 34,990 रुपए और 20,990 रुपए है।
 
									
			
			 
 			
 
 			
					
			        							
								
																	
	 
	फोटोग्राफी के शौकीन युवाओं को ध्यान में रखते हुए चार कैमरे वाले स्मार्टफोन उतारे गए हैं जिनमें दो रियर और दो फ्रंट कैमरे हैं। डुअल नैनो सिम वाले नए स्मार्टफोन का दोनों सिम 4जी को सपोर्ट करता है। उन्होंने कहा कि नोवा-3 में 16 एमपी और 24 एमपी का रियर तथा 24 एमपी और दो एमपी के फ्रंट कैमरे हैं। 
 
									
										
								
																	
	 
	इनमें एआई क्षमता युक्त एसओसी एम्बेडेड हैं जो सेल्फी के अनुभव को एक नया मुकाम देते हैं। एंड्रॉयड ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम और ऑक्टा कोर एचआई सिलिकोन किरिन 970 एसओसी प्रोसेसर आधारित 6.3 इंच स्क्रीन वाला नोवा-3 में छह जीबी रैम है। यह स्मार्टफोन 128 जीबी रोम में उपलब्ध है। इसमें 3750 एमएएच बैटरी है।
	 
 
									
											
							                     
							
							
			        							
								
																	
	 
	उन्होंने कहा कि इसी तरह से नोवा-3आई में 16 एमपी और दो एमपी का रियर तथा 24 एमपी एवं दो एमपी का फ्रंट कैमरा है। एंड्राइड ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम और ऑक्टा कोर एचआई सिलिकोन किरिन 710 एसओसी प्रोसेसर आधारित 6.3 इंच स्क्रीन वाले इस स्मार्टफोन में 3340 एमएएच की बैटरी है। इसमें चार जीबी रैम और 128 जीबी रोम है। नोवा सीरीज के स्मार्टफोन की ऑनलाइन मार्केटप्लेस अमेजन पर बुकिंग शुरू हो गई है।