Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अब एक रुपए में एक जीबी डाटा देगा आइडिया

हमें फॉलो करें अब एक रुपए में एक जीबी डाटा देगा आइडिया
पटना , बुधवार, 26 अप्रैल 2017 (16:04 IST)
पटना। दूरसंचार कंपनियों में इंटरनेट की चौथी पीढ़ी (4जी) की सस्ती सेवा उपलब्ध कराने की मची होड़ के बीच बुधवार को देश की प्रमुख दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी आइडिया सेल्युलर ने बिहार की राजधानी पटना में एक रुपए में एक जीबी डाटा प्लान के साथ 4जी सेवा लांच की।
 
कंपनी के मुख्य कॉर्पोरेट मामले के अधिकारी रजत मुखर्जी ने यहां लॉन्ग टर्म इवोल्युशन (एलटीई) तकनीक आधारित 4जी सेवा की लांचिंग पर कहा कि ग्राहकों को सस्ती और उन्नत प्रौद्योगिकी आधारित दूरसंचार सेवा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध आइडिया सेल्युलर ने बिहार-झारखंड सर्किल में अपनी 4जी सेवा की शुरुआत पटना से कर दी है। जून तक इस सर्किल के गया, सासाराम, मोतिहारी, रांची, धनबाद और बोकारो सहित कुल 18 शहरों में यह सेवा लांच कर दी जाएगी।
 
उन्होंने कहा कि वर्तमान में कंपनी देश के एक लाख शहरों और गांवों के करीब 50 करोड़ की आबादी को ब्रॉडबैंड सेवा उपलब्ध करा रही है।
 
मुखर्जी ने बताया कि कंपनी की सेवा की गुणवत्ता की जांच के लिए ग्राहकों को एक रुपये के रिचार्ज पर दो दिनों के लिए एक गीगाबाइट (जीबी) डाटा प्राप्त होगा। वहीं, मैजिक रिचार्ज के तहत 65 रुपए में 15 दिनों के लिए 250 मेगाबाइट (एमबी) से एक जीबी डाटा मिलेगा। उन्होंने कहा कि आइडिया के थ्री जी सिम को नि:शुल्क 4जी सिम में अपग्रेड करने के साथ ही सात दिनों के लिए मुफ्त चार जीबी डाटा दिया जाएगा।
 
प्रीपेड ग्राहकों के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉलिस प्लान की घोषणा करते हुए उन्होंने बताया कि इसके तहत 144 रुपए के रिचार्ज पर 28 दिनों के लिए आइडिया से आइडिया नेटवर्क पर कॉलिंग फ्री होगी और दो जीबी 4जी डाटा भी मिलेगा।
 
साथ ही 346 रुपए के रिचार्ज पर किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग और प्रतिदिन एक जीबी डाटा उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि 4जी स्मार्टफोन ग्राहकों के लिए डबल डाटा ऑफर के तहत पहली बार 76 रुपए के रिचार्ज पर 28 दिनों के लिए एक जीबी डाटा और 145 रुपए के रिचार्ज पर दो जीबी डाटा दिया जाएगा। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

तुर्की में 3224 लोगों के खिलाफ वारंट जारी