Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Infinix Zero 20 : 15,999 की कीमत में 60MP सेल्फी कैमरा, शानदार डिस्प्ले और 8GB रैम भी, इनफिनिक्स की जीरो सीरीज हुई लॉन्च

हमें फॉलो करें Infinix Zero 20 : 15,999 की कीमत में 60MP सेल्फी कैमरा, शानदार डिस्प्ले और 8GB रैम भी, इनफिनिक्स की जीरो सीरीज हुई लॉन्च
, बुधवार, 21 दिसंबर 2022 (16:54 IST)
Infinix Zero 20 launched in India : स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी इंफिनिक्स ने जीरो सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इसी सीरीज में जीरो 20 स्मार्टफोन भी लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 15999 रुपए है। Infinix Zero 20 के फीचर्स की बात की जाए तो स्मार्टफोन में 60MP selfie snapper दिया गया है। इसके साथ ही 200 एमपी कैमरा वाला जीरा अल्ट्रा 5 जी भी लॉन्च किया गया है। 
 
Infinix Zero 20 के फीचर्स : Infinix Zero 20 में 6.7 इंच का स्क्रीन है। इसमें प्राइमरी रियल कैमरा 108 एमपी का है और फ्रंट कैमरा 60 एमपी का है। इसमें भी 4500 एमएएच की बैटरी है जो 45 वॉट सुपर चार्जिंग के साथ आती है जिससे 30 मिनट में यह 75 प्रतिशत चार्ज हो जाता है। इसमें 8 जीबी रैम है जिसे 13 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है और 128 जीबी रैम है।
webdunia
Infinix zero 5g : 200 एमपी कैमरा वाला जीरा अल्ट्रा 5 जी (Infinix zero 5g) स्मार्टफोन लॉन्च करते हुए प्रीमियम श्रेणी के स्मार्टफोन बाजार में प्रवेश किया। यह स्मार्टफोन ऑनलाइन मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा। यह डुअल 5 जी सिम सपोर्ट करता है। इसकी कीमत 29999 रुपए रखी गई है।
 
जीरो अल्ट्रा में 200 एमपी का प्राइमरी रियर कैमरा और 32 एमपी का फ्रंट कैमरा है। इसके साथ ही आठ जी रैम है जिसे 13 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 256 जीबी रॉम है। इसमें 180 वॉट थंडर चार्जिंग टेक्नोलॉजी दी गई है। फोन का स्क्रीन 6.8 इंच का है। इसमें 4500 एमएएच की बैटरी है जो 180 वॉट चार्जिंग पर मात्र 12 मिनट में पूर्ण चार्ज हो जाती है।
 
इंफिनिक्स इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिष कपूर ने इस सीरीज को लॉन्च करते हुए कहा कि इंफिनिक्स ने हमेशा नई और अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी पर ध्यान दिया है और जीरो सीरीज में प्रौद्योगिकी के साथ ही डिजाइन और नवाचार पर अधिक जोर दिया गया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ट्‍विटर CEO के लिए कौनसे 3 गुण जरूरी हैं?