Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इंटेक्ट ने लांच किया सस्ता एंड्राइड किटकैट स्मार्ट फोन Intex Aqua T2

Advertiesment
हमें फॉलो करें इंटेक्स एक्वा टी2
, बुधवार, 17 सितम्बर 2014 (10:15 IST)
भारतीय फोन निर्माता कंपनी इंटेक्ट ने एंड्राइड किटकैट पर चलने वाला नया सस्ता फोन Intex Aqua T2  लांच किया है। ग्रे और ब्लैक कलर में यह फोन ई-कॉमर्स मार्केट प्लेस फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है। कंपनी के अनुसार यह भारत में अभी तक का सबसे सस्ता एंड्राइड फोन है।
अगले पन्ने पर, क्या है कीमत और फीचर्स...
webdunia

 
intex Aqua T2 फ्लिपकार्ट पर  2,699 रुपए में उपलब्ध है।  Intex Aqua T2  3.5 एचवीजीए (320x480 पिक्सल) आईपीएल डिस्प्ले की स्क्रीन है। फोन में 1.3 गीगाहर्ट्‍ज का मीडियाटेक  MT6571 ड्‍यूल कोर प्रोसेसर लगा हुआ है। फोन में  512MB की रैम है जबकि 256MB  इंटरनल स्टोरेज है। इसमें 16MB यूजर यूज कर सकता है। माइक्रो कार्ड एसडी से इसे 32 GB तक बढ़ाया जा सकता है।
अगले पन्ने पर, शानदार कैमरा...

Aqua T2  में 2 मेगापिक्सल का कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ लगा हुआ है। फ्रंट में वीजीए कैमरा लगा हुआ है। इसके अलावा इसमें प्रीलोडेड इंटेक्स कंटेट और एप हैं। Edge, Bluetooth, Wi-Fi और A-GPS इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए उपलब्ध है। 1100 एमएच की बैटरी इस शानदार एंड्राइड फोन में लगी हुई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi