Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Apple अपने नए iPhone में करेगा ये बड़े बदलाव

Advertiesment
हमें फॉलो करें Apple अपने नए iPhone में करेगा ये बड़े बदलाव
, मंगलवार, 6 अप्रैल 2021 (18:12 IST)
Apple अपने आने वाले iPhone 13 प्रो में कई बदलाव कर सकता है।  इसमें इयरपीस और फ्रंट कैमरा की जगह बदल सकती है। ऐपल अब पहले से छोटा नॉच लेकर आएगा। नॉच डिजाइन का एक जरूरी पहलू है जो कई सेंसर को iPhone के सामने की तरफ रहने की अनुमति देता है, जिसमें फेस आईडी रिक्वेस्ट को पूरा करने की मदद करना भी शामिल है।
ALSO READ: सिर्फ 1 रुपए में ले सकेंगे कई प्रोडक्ट, Mi Fan Festival 2021 सेल में मिलेंगे ये ऑफर
मैकरूमर्स की रिपोर्ट के मुताबिक जापानी साइट मैक ओटकारा की ओर से शेयर की गई तस्वीरें इन बदलावों के साथ आगामी 6.1 इंच के आईफोन 13 प्रो के 3डी-प्रिंटिड मॉकअप को दिखाने का दावा किया गया है। मैक ओटकारा ने ऐपल 13 प्रो की डमी यूनिट की फोटो शेयर की है और इस मॉकअप में देखा जा सकता है कि पिछले आईफोन 11 और आईफोन 12 के डायमेंशन से अलग होगा।
ALSO READ: Samsung ने लांच किए 2 सस्ते स्मार्टफोन, जानिए कीमत और फीचर्स
रिपोर्ट के मुताबिक आईफोन 13 प्रो का नॉच 5.53 एमएम हाइट के साथ आ सकता है, वहीं आईफोन 12 प्रो में 5.3mm का नॉच है। चौड़ाई के तौर पर इस साल के आने वाले आईफोन में 26.8mm मिलेगा, वहीं पिछले साल के आईफोन 12 प्रो में 34.83mm चौड़ाई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सबके लिए टीकाकरण नहीं, Coronavirus Vaccine का उद्देश्य 'चाहत' नहीं 'जरूरत'