Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

iPhone 16 के लॉन्च से पहले हुआ बड़ा खुलासा, Apple के दीवाने भी हैरान

Advertiesment
हमें फॉलो करें iPhone 16 के लॉन्च से पहले हुआ बड़ा खुलासा, Apple के दीवाने भी हैरान

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, गुरुवार, 5 सितम्बर 2024 (16:59 IST)
iPhone 16  के लॉन्च होने में अब कुछ ही दिन शेष बचे हुए हैं। इस बीच आईफोन के फीचर को लेकर कई तरह की बातें सामने आ रही हैं। It's Glow इवेंट में  iPhone 16 सीरीज लॉन्च होने हैं। 9 सितंबर को यह इवेंट होने जा रहा है। लॉन्च से पहले ही फीचर्स को लेकर कई खबरें भी लीक हुई हैं। इस बीच Apple के फ्लैगशिप फ़ोन की नई जनरेशन में कई अपग्रेड और फीचर आने की अफवाह है, जिसमें बहुप्रतीक्षित कैप्चर बटन भी शामिल है। 
खबरों के मुताबिक Apple iPhone में एक और बटन जोड़ने जा रहा है, जो पिछले साल iPhone 15 सीरीज़ में पेश किए गए एक्शन बटन जैसा होगा। आईफोन 16 लाइनअप के चारों मॉडल्स में कैप्चर बटन की पेशकश की जाएगी। यह बटन यूजर्स को इमेज और वीडियो कैप्चर करने की परमिशन देती है। 
इसमें बाएं और दाएं स्वाइप करके जूम इन और आउट करना, हल्के से दबाकर किसी विषय पर फोकस करना और थोड़ा लंबा प्रेस करके रिकॉर्डिंग शुरू करना शामिल है। इसके अलावा आईफोन 16 सीरीज के प्रो मॉडल्स में बैटरी साइज बड़ा किया जाने की उम्मीद है। iPhone 16 में iPhone 15 की तुलना में 6% बड़ी बैटरी होने की उम्मीद है, जबकि iPhone 16 Pro Max में 5% और iPhone 16 Pro में 9% की वृद्धि होने की अफवाह है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Share Bazaar में लगातार दूसरे दिन गिरावट, Sensex 151 और Nifty 54 अंक टूटा