Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सात अक्टूबर से भारत में मिलेगा i-phone7

हमें फॉलो करें सात अक्टूबर से भारत में मिलेगा i-phone7
, गुरुवार, 8 सितम्बर 2016 (16:59 IST)
न्यूयॉर्क। प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनी एपल के आईफोन का नया संस्करण आईफोन 7 व आईफोन 7 प्लस अगले महीने के पहले सप्ताह यानी 7 अक्तूबर से भारत में उपलब्ध होगा। इसकी शुरुआती कीमत 60,000 रुपए है। इस अमेरिकी कंपनी ने पहली बार फोन पेश करते समय भारतीय बाजार के लिए कीमतों का खुलासा किया है।
आईफोन के इस बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन में स्टीरियो स्पीकर, जल व धूल आदि से बचने की प्रौद्योगिकी तथा वायरलैस हैडफोन की सुविधा है। एपल के सीईओ टिम कुक ने कल रात सेन फ्रांसिस्को में आयोजित एक कार्य्रकम में इन फोन को पेश किया।
 
इस अवसर पर कंपनी ने एपल वॉच की अगली पीढ़ी ‘एपल वाच 2’, एप स्टोर के लिए अपडेट तथा ऑपरेटिंग सिस्टम आईओएस10 की भी घोषणा की। कंपनी वायरलैस हैडफोन ‘एयरपोड्स’ पेश किए। कुक ने इस अवसर पर आईफोन को उद्योग जगत का स्वर्णिम मानक करार दिया और कहा कि यह ‘सही मायने में एक सांस्कृतिक परिघटना बन गई है। 
 
उन्होंने कहा कि एपल ने अब तक एक अरब आईफोन बेचे हैं और यह ‘दुनिया के इतिहास में अपनी तरह का सबसे अधिक बिकने वाला पहला उत्पाद बन गया है।’नया फोन पेश करते हुए कुक ने ‘आईफोन 7 को अब तक श्रेष्ठ आईफोन’करार दिया। 
 
कुक ने कहा कि आईफोन7 व आईफोन7 प्लस 16 सितंबर से 25 से अधिक देशों में उपलब्ध होगा। भारत में यह 7  अक्टूबर से उपलब्ध होगा। नए आईफोन चार रंग में आएंगे जिनमें परंपरागत सिल्वर, सोना, रोज गोल्ड व नया रंग काला शामिल है। मैमोरी क्षमता के लिहाज से ये 32 जीबी, 128 जीबी व 256 जीबी में आएंगे। भारत में 32 जीबी मैमोरी क्षमता वाले आईफोन की कीमत 60000 रुपए होगी।
 
‘एपल वॉच सीरिज 2’में जलरोधन, बिल्टइन जीपीएस व डुअल कोर प्रोसेसर है। इस वॉच में ‘पोकेमोन गो’ का विशेष संस्करण भी होगा। भारत में एपल वाच नाइक प्लस की कीमत 32900 रुपए होगी। भारत व मैक्सिको यह वॉच 7 अक्टूबर से उपलब्ध होगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

‘करवा चौथ’के कारण एक दिन आगे बढ़ा दिल्ली वन-डे