Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

लांच होगा सबसे सस्ता आईफोन, 14 सितंबर से शुरू होगी प्री बुकिंग, ये रहेंगे फीचर्स

Advertiesment
हमें फॉलो करें लांच होगा सबसे सस्ता आईफोन, 14 सितंबर से शुरू होगी प्री बुकिंग, ये रहेंगे फीचर्स
, गुरुवार, 23 अगस्त 2018 (15:43 IST)
एपल के चाहने वालों को आईफोन के सालाना इवेंट का इंतजार रहता है। एपल का यह सालाना इवेंट इस वर्ष 12 सितंबर को होगा। इसमें कंपनी iPhone 9, iPhone XS और iPhone XS Plus नाम से तीन नए आईफोन लांच कर सकती है। खबरों की मानें तो iPhone 9 सबसे सस्ता मॉडल होगा।
 
खबरों के मुताबिक, नए iPhones की प्री-बुकिंग 14 सितंबर से शुरू होगी। इसे 12 सितंबर को लांच किया जा सकता है। इसके फीचर्स की बात करें तो iPhone 9 में 6.1 इंच की LCD स्क्रीन मिलेगी, जबकि iPhone XS में 5.8 इंच और iPhone XS Plus में 6.5 इंच का OLED डिस्प्ले मिलेगा। खबरों के मुताबिक इसमें फेस आईडी फीचर भी मिलेगा।
 
खबरों के अनुसार, iPhone XS और iPhone XS Plus की असेंबलिंग भी शुरू हो चुकी है, लेकिन iPhone 9 की असेंबलिंग का काम सितंबर में ही शुरू होगा। कीमत की बात करें तो iPhone 9 6.1 इंच LCD की कीमत करीब 600-700 डॉलर (करीब 41000-48000 रुपए), iPhone XS 5.8 इंच OLED की कीमत करीब 700- 800 डॉलर (करीब 48000-54700 रुपए), iPhone XS Plus 6.5 इंच OLED की कीमत करीब 999 डॉलर (करीब 68300 रुपए) हो सकती है।
 
मिंग-ची कुओ के मुताबिक ये कीमतें बताई गई हैं। हालांकि एपल की तरफ से कीमतों की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। द इन्क्वायरर की रिपोर्ट के मुताबिक नए iPhone की लांचिंग के साथ ही एपल पिछले साल लांच किए गए iPhone X की कीमत भी घटा सकता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बाढ़ में सांप्रदायिक सौहार्द, मंदिर में ईद की नमाज