Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बड़ी खबर, 16 अगस्त से फ्लैश सेल में मिलेगा जियो फोन 2

हमें फॉलो करें बड़ी खबर, 16 अगस्त से फ्लैश सेल में मिलेगा जियो फोन 2
मोबाइलप्रेमियों के लिए इस स्वतंत्रता दिवस पर जियो एक बार फिर धमाकेदार तोहफा देने को तैयार है। 16 अगस्त से फ्लैश सेल में जियो फोन 2 की बिक्री शुरू होगी। यह फोन जियो की वेबसाइट से ऑनलाइन खरीदा जा सकेगा।
 
जबरदस्त फीचर्स वाला फोन हैं जियो फोन 2 : जियो फोन 2 में 512 एमबी रैम और 4 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। जियो फोन में भी इतनी ही रैम और स्टोरेज है। इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। इसमें हॉरिज़ॉन्टल डिस्प्ले फीचर भी है।
 
जियो फोन 2 में वॉट्सऐप, फेसबुक और यूट्यूब की सुविधा भी मिलेगी। इसमें 2 मेगापिक्सल रियर कैमरा है। वहीं फ्रंट कैमरा वीजीए क्वॉलिटी वाला है। फोन में 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इस फोन में 4जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, एनएफसी और एफएम रेडियो जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। 
 
मात्र 2999 में मिलेगा यह फोन : जियो फोन 2 को लेकर लोगों में खासा उत्साह दिखाई दे रहा है। यह 2,999 रुपए की कीमत में पेश किया गया है। रिलायंस ने जियो फोन के पहले संस्करण में 1,500 रुपए वापस करने की पेशकश की थी हालांकि, जियो फोन 2 खरीदने वाले ग्राहकों को पूरा भुगतान करना होगा। 

रिलायंस इंडस्ट्रीज समूह की कंपनी अपने जियो फोन ग्राहकों की संख्या बढ़ाकर 10 करोड़ करने की कोशिश में है। इसी के तहत इस फोन की बिक्री की जा रही है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एलओसी पर गरजे तोपखाने, दो पाक सैनिक ढेर, एक चौकी भी तबाह