Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

JioPhone Next 1999 रुपए के सबसे सस्‍ते डाउन पेमेंट पर, जानिए प्लान, फीचर्स और जियोफोन नेक्स्ट के बारे में सबकुछ

हमें फॉलो करें JioPhone Next 1999 रुपए के सबसे सस्‍ते डाउन पेमेंट पर, जानिए प्लान, फीचर्स और जियोफोन नेक्स्ट के बारे में सबकुछ
, बुधवार, 3 नवंबर 2021 (18:15 IST)
जियो और गूगल ने मिलकर बहुत ही किफायत दाम पर 4जी फोन लॉन्‍च किया है। इससे पहले जियो का 2जी फोन मार्केट में आया था। इसे यूजर्स ने खूब पसंद किया। जियो और गूगल ने लंबे इंतजार के बाद जियोफोन नेक्स्ट लॉच किया है। इसके कई बेहतरीन फीचर्स हैं। इसे नए स्‍मार्टफोन यूजर्स काफी पसंद करेंगे। दिवाली से यह बाजार में उपलब्‍ध होगा। यह दुनिया का सबसे किफायती स्मार्टफोन होगा, जिसे 1,999 की डाउन पेमेंट पर खरीदा जा सकेगा बाकि राशि का भुगतान 18/24 महीनों की आसान किस्तों में किया जा सकेगा। इसमें 4 अलग-अलग प्‍लान है-

पहला प्‍लान : ‘आलवेज ऑन प्लान’ इस प्लान में ग्राहक को 18 महीनों के लिए 350 रुपए और 24 महीनों के लिए 300 रुपए देने होंगे। ग्राहक को प्लान के साथ 5 जीबी डेटा और 100 मिनट प्रतिमाह वॉइस कॉलिंग मिलेगी।

दूसरा प्लान है : लार्ज प्लान इसमें 18 महीने की किस्त लेने पर 500 और 24 महीने की किस्त बनवाने पर 450 रू प्रतिमाह भरने होंगे। इस प्लान के साथ 1.5 जीबी डेटा प्रतिदिन मिलेगा और साथ ही मिलेगी अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग।

तीसरा प्लान है : XL प्लान यह 2 जीबी प्रतिदिन वाला प्लान है जिसमें 18 महीनों की किस्त के लिए 550रू और 24 महीनों की किस्त के लिए 500 रु प्रतिमाह चुकाने होंगे।

जो लोग बहुत अधिक डेटा इस्तेमाल करते हैं उनके लिए है XXL प्लान। इस प्लान में 2.5 जीबी डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलेगी। इसमें 18 महीने के लिए 600 रू की किस्त और 24 महीने के लिए 550 रुपये की किस्त चुकानी होगी।  

webdunia

स्पेसिफिकेशन

- वहीं जियो फोन नेक्‍स्‍ट प्रगति ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है जो कि एंड्रॉयड का ऑप्टिमाइज्ड वर्जन है।

- जियो फोन नेक्स्ट में भाषा के हिसाब से किसी भी टेक्स्ट या इमेज के ट्रांसलेशन की सुविधा मिलती है। इसमें किसी भी प्रकार के टैक्‍स्‍ट को स्कैन कर अन्‍य भाषा में परिवर्तित कर सकते हैं। इसमें रीड अलाउड फीचर भी है जो आपकी भाषा में पढ़कर सुनाएगा

- फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर एडवांस HDR कैमरा विथ नाईट मोड,पोर्ट्रेट मोड, पर्सनलाइजेशन मोड के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। जिसमें सेल्फी कैमरा, नाइट मोड, पोट्रेट मोड और एचडीआर मोड से लैस, भारतीयों के लिए विशेष लेंस फिल्टर जैसे कि दिवाली फिल्टर भी उपलब्ध है।
जियो फोन नेक्स्ट के अन्य फीचर्स

- कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन
- 3 GHz क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 215 प्रोसेसर
- जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल स्टोरेज
- ड्यूल सिम स्लॉट के अलावा एक एसडी कार्ड स्लॉट अलग से दिया गया है। जो 512 जीबी तक के एसडी कार्ड को सपोर्ट करता है।
- वॉइस कमांड की सुविधा
-Jio और Google Apps प्रीलोडेड है।

तो कुछ इस तरह है जियो का जियोफोन नेक्‍स्‍ट। अगर आप एकदम कम बजट में फोन लेने का सोच रहे हैं तो यह बहुत अच्छा फोन है। सिर्फ 300 रूपए से 600 रूपए तक की सस्‍ती ईएमआई पर है। और साथ में मोबाइल डेटा और वॉयस कॉलिंग भी उपलब्ध है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दिवाली पर दीपों से जगमग हुई अयोध्या, बना 12 लाख दीये जलाने का रिकॉर्ड