अगर आप एंड्रॉयड फोन यूज करते हैं तो ये खबर आपके काम की है। गूगल ने प्ले स्टोर से 9 एप्स को हटा दिया है। अगर आपके मोबाइल में यह ऐप्स हैं तो इन्हें तुरंत डिलिट कर दें।
दरअसल इन ऐप्स में जोकर मालवेयर मिला है। इस मालवेयर के सहारे ही ये ऐप्स लोगों के फोन में सेंध लगा रहे थे और लोगों के फोन से डेटा चुरा रहे थे।
गूगल ने जिन 9 ऐप पर कार्रवाई की है। इनमें से 7 स्मार्टफोन ऐप हैं और 2 स्मार्ट टीवी से जुड़े ऐप हैं।
इन ऐप्स को गूगल ने हटाया
-
सुपर हीरो इफेक्ट
-
क्लासिक इमोजी कीबोर्ड
-
QR कोड स्कैन
-
इमोजीवन कीबोर्ड
-
बैटरी चार्जिंग एनिमेशन बैटरी वॉलपेपर
-
वॉल्यूम बूस्टर लाउड साउंड इक्वलाइजर
-
डेजलिंग कीबोर्ड